पटना: जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र में श्याम बाबा दूध सेवा केंद्र के संचालक की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. पुलिस ने इस मामले में 48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया. साथ ही 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला नौबतपुर के तरारी गांव का है. जहां सोमवार को श्याम बाबा दूध सेवा केंद्र के संचालक गुड्डू शर्मा की हत्या हो गई थी. इसको लेकर फुलवारी शरीफ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 2 आरोपियों को धर दबोचा. हालांकि अभी भी एक आरोपी फरार है.
पुरानी रंजीश में हुई हत्या
फुलवारी शरीफ डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि गुड्डू शर्मा की हत्या पुरानी रंजीश में हुई है. उन्होंने कहा कि ये मामला पैक्स चुनाव में दबदबा कायम रखने को लेकर है, जिस वजह से घटना को अंजाम दिया गया. डीएसपी ने ये भी कहा कि गांव के ही विकास सिंह ने इस घटना को अंजाम दिया है.
'जल्द गिरफ्तार फरार अपराधी'
डीएसपी संजय पांडे ने आगे कहा कि गिरफ्तार आरोपी में से एक आरोपी पहले भी अन्य मामलों में जेल जा चुका है. दोनों आरोपियों की पहचान तरारी गांव के ही अंजनी कुमार और छोटू कुमार के रूप में हुई है. डीएसपी ने कहा कि फरार एक आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. जल्द ही वह भी पकड़ा जाएगा. मालूम हो कि सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने दूध संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है.