भागसपुर: दानापुर में शराबबंदी के बाद भी शराब की बिक्री बेरोक-टोक किया जा रहा है. इस कारण पुलिस के कारवाई पर सवाल उठ रहे हैं. लोगों का तो यहां तक कहना है कि पुलिस के मिलीभगत से शराब की तस्करी की जा रही है.
नववर्ष को लेकर शराब तस्करों ने नगर में भारी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब लाने की सूचना पर खुफिया विभाग ने रिपोर्ट भेजा है. इसको देखते हुए रूपसपुर थाना पुलिस ने सोमवार को शाम में सबरीनगर रेलवे लाइन किनारे छापेमारी कर आधा दर्जन शराब भट्ठी को ध्वस्त किया, महुआ शराब को नष्ट किया गया. वहीं, पुलिस को देखते ही कारोबारी फरार हो गए.
थानाध्यक्ष चंद्रभानू ने बताया कि भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित देसी शराब को नष्ट किया गया है. पुलिस के अनुसार, रेलवे पटरी के किनारे जमीन में गाड़ कर प्लास्टिक डब्बे में शराब रखे गए थे.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि पटना में शराब को लेकर पुलिस एक्टिव हो गई है, जिसको लेकर ताबड़तोड़ छापेमरी कर रही है. वहीं, रूपसपुर थाना पुलिस थाने क्षेत्र के सबरीनगर, चुलाईचक मुसहरी में महुआ से बने देसी शराब को नष्ट किया है. कारोबारियों ने पुलिस को देखते ही झोपड़ियों में आग लगा दिया और फरार हो गए. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.