पटना: बिहार में अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining In Bihar) पर लगाम लगाना पुलिस के लिए शुरू से ही चैलेंजिंग रहा है. बिहार पुलिस अब इन खनन माफियाओं से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि 22 अप्रैल 2023 से 6 जिलों में विशेष बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. ये विशेष बल जिला प्रशासन के आदेश पर सिर्फ अवैध खनन के लिए करवाई करेंगे. पटना, भोजपुर, रोहतास, वैशाली, सारण और कैमूर जिलों में 1-1 विशेष कंपनी को प्रतिनियुक्त की गई है ताकि अवैध बालू खनन को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- बालू लूट करने वालों की सूची तैयार, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत EOU करेगा कार्रवाई
बालू के अवैध धंधे पर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन : बिहार में अवैध बालू का खनन जोर शोर पर है. पिछले दिनों अवैध खनन माफियाओं द्वारा खनन पदाधिकारी पर हमला करने और पीटने का भी मामला प्रकाश में आया था. ऐसे में बिहार पुलिस मुख्यालय अब अवैध बालू खनन करने वालों से निपटने के लिए पूरी तरीके से तैयार है. बिहार पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के 6 जिलों में जहां पर अवैध खनन का खेल चरम पर है. जिसमें पटना, भोजपुर, रोहतास, वैशाली, सारण और कैमूर जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की 1-1 कंपनियों को इन सभी 6 जिलों में प्रतिनियुक्ति की गई है.
131 FIR दर्ज..144 गिरफ्तार : एडीजी ने कहा कि यह प्रतिनियुक्ति दिनांक 22 अप्रैल 2023 से की गई है और बालू के अवैध खनन के विरुद्ध समकालीन अभियान चलाने का आदेश निर्गत किया गया है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि 22 अप्रैल 2023 से 8 मई तक 6 जिलों में जो विशेष अतिरिक्त बल के द्वारा अवैध बालू खनन के खिलाफ में कार्रवाई की गई है. उसमें अब तक 560 जगहों पर छापेमारी की गई है. 131 प्राथमिकी दर्ज की गई है. 144 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 697 वाहनों को जब्त किया गया है.
अब तक 15.30 करोड़ की वसूली : एडीजी ने कहा कि जब्त बालू की मात्रा 12 लाख 66 हजार 227 सीएफटी है. अवैध खनन से जुर्माने के रूप में वसूली गई राशि 15 करोड़ 30 लाख 43 हजार 302 रुपये बताया गया है. एडीजी हेड क्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि 6 जिलों में सफलता मिलने के बाद दो अन्य जिला औरंगाबाद और नवादा जिला में भी 1-1 कंपनी सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति कर वहां भी कार्रवाई शुरू कर दी है.
सख्त कार्रवाई के मूड में बिहार पुलिस: एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार पुलिस अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ में सख्त कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि जून 2021 से 19 मार्च 2023 तक 4 हजार 574 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं अवैध खनन में इस्तेमाल किए गए वाहनों में से 10 हजार 367 वाहन जब्त किए गए हैं.