पटना: पटना यूनिवर्सिटी में सरस्वती पूजा (Saraswati Puja in Patna University) को लेकर पटना पुलिस की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना यूनिवर्सिटी हॉस्टल कैंपस और पटना यूनिवर्सिटी कॉलेज कैंपस में गुरुवार की रात पीरबहोर थाने की महिला और पुरुष बल के जवानों ने फ्लैग मार्च करने के साथ-साथ संदिग्ध स्थानों की जांच की. इसी क्रम में पीर बहोर थानाध्यक्ष ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन गंगा नदी में नावों के परिचालन पर रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें- बिहार नगर निकाय चुनाव: सारण पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से की मतदान करने अपील
सरस्वती पूजा से पहले पुलिस अलर्ट: छापेमारी और फ्लैग मार्च अभियान का नेतृत्व कर रहे पीरबहोर थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के बाद गंगा नदी में मकर संक्रांति के दिन गंगा नदी में चलने वाली नावों पर लगे प्रतिबंध की जानकारी गंगा घाटों पर मौजूद नाविकों को दी गई है. दरसल सरस्वती पूजा से पहले चंदा विवाद और पूजा के दौरान कई बार पटना यनिवर्सिटी के हॉस्टल के छात्रों और स्थानीय लोगों के साथ हुई झड़प की खबर कई बार आती है. इसी को देखते हुए इस वर्ष सरस्वती पूजा के पूर्व और पूजा के दौरान लॉ एंड ऑर्डर न बिगड़े इसको लेकर पटना पुलिस की टीम अलर्ट हो गई है.
पटना यूनिवर्सिटी में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च: सरस्वती पूजा से पूर्व ही वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश पर पीरबहोर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दल बल के साथ पटना यूनिवर्सिटी कॉलेज कैम्पस के सभी संदिग्ध स्थलों की जांच की गई. इस दौरान मौके पर मौजूद महिला और पुरुष पुलिस बल द्वारा कॉलेज कैम्पस और पटना यूनिवर्सिटी के सभी हॉस्टलों के कैम्पस तक फ्लैग मार्च किया गया इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल ने हॉस्टलों के कैम्पस को खंगाला. हालांकि, पुलिस बल को हॉस्टल और कॉलेज कैम्पस से किसी भी प्रकार का संदिग्ध समान बरामद नहीं हुआ.
"सरस्वती पूजा छात्रों की पूजा होती है. हालांकि, इसका फायदा उठाकर कुछ शरारती तत्व लॉ एंड आर्डर बिगाड़ने की फिराक में जुटे रहते हैं. वैसे शरारती तत्वों से शख्ती से निपटने की तैयारी की गई है. साथ ही साथ सरस्वती पूजा को धूमधाम से आयोजित करने और आराधना करने वाले लोगों के साथ पुलिस हर कदम पर साथ खड़ी है. वहीं मकरसंक्रांति के दिन जिला प्रशासन द्वारा गंगा नदी में नावों के परिचालन पर लगी लगाई गई है."- सबीह उल हक, पीरबहोर थानाध्यक्ष