पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. जिले में लगातार जवान फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को मतदान के प्रति निर्भीक वातावरण बनाने का काम कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग ने भी निर्देश जारी कर दिया है. इसका पालन पटना पुलिस लगातार करती नजर आ रही है.
वाहन चेकिंग अभियान
पटना पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है, जिससे कि चुनाव में किसी तरह से गड़बड़ी न हो सकें. इसके साथ ही चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके. इसी कड़ी में जिले के गोलघर चौराहा पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसमें गाड़ियों को रोक कर चेकिंग किया जा रहा है, जिससे कोई भी आपत्तिजनक सामान, रुपया-पैसा या हथियार लेकर किसी समस्या को न उत्पन्न कर दें.
निर्देशों का किया जा रहा पालन
चेकिंग अभियान में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रामस्वरूप चौधरी ने साफ तौर पर बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. चुनाव को मद्देनजर रखते हुए यह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिससे किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके.