पटना: प्रदेश में बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर जहां राज्य सरकार काफी चिंतित है, तो वहीं दूसरी ओर अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे बिक्रम के रानीतालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदाबाद गांव का है. जहां पिछले महीने बिक्रम के रानी तालाब इलाके में हुए हथियार के बल पर मोबाइल और नगदी लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले से संबंधित तीन अपराधियों (robbers caught in patna) को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- राजधानी में अपराधियों का तांडव, हथियार के बल पर ज्वेलरी शॉप से लूटे डेढ़ लाख के जेवर
पिछले महीने हुई थी घटना: घटना पिछले महीने की 24 अगस्त की है. जब बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने हथियार के बल पर दो युवकों से 1500 रुपये नगद ओर दो स्मार्टफोन को लूट लिया था. जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. इसी क्रम में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार (three robbers caught in patna) कर मामले का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार तीनों गिरफ्तार लुटेरे आसपास के इलाके में लूट, छीनतई जैसी घटना को अंजाम देते थे. इसके अलावा इन लुटेरों पर कई जिलों में भी मामले दर्ज हैं. लुटेरों का गिरोह काफी सक्रिय है. फिलहाल पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.
तीन अपराधी गिरफ्तार: पिछले महीने हुए लूट कांड नामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नवीन कुमार, प्रवीण कुमार और रिशु कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेनाल किए गए देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक बरामद किया. इसके अलावा पुलिस ने लूटे हुए दोनों मोबाइल को भी बरामद किया है. साथ ही साथ पुलिस ने तीनों अपराधियों के पास से अन्य मोबाइल भी बरामद किए.
"रानितालाब थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव के पास बीते महीने बाइक सवार लुटेरा गिरोह ने हथियार के बल पर मोबाइल एवं नगद की लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पीड़ित मनीष कुमार ने मामला दर्ज कराया जो अज्ञात के खिलाफ था जांच के क्रम में लूटते हुए मोबाइल के सर्विलांस के आधार पर मामले में शामिल तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से लुटे हुए दो मोबाइल के अलावा एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस अपराध में उपयोग की गई बाइक को भी बरामद किया गया है".-विमलेश कुमार, थानाध्यक्ष, बिक्रम
ये भी पढ़ें- बिहार में स्वर्ण व्यवसायियों से लूटपाट और हत्या की घटना रोकने में सरकार नाकाम: स्वर्णकार संघ