नालंदाः पुलिस ने अंतर जिला हथियार तस्कर गिरोह के तीन लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के एनआरआई हत्याकांड के आरोपी होने की संभावना जताई जा रही है. गिरफ्तारियों में कुख्यात हथियार तस्कर तबरेज मलिक समेत 2 अन्य लोग शामिल हैं. इनके पास से 2 पिस्टल, 2 मैगजीन और 8 कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की बात कह रही है.
पुलिस और डीआईयू की टीम ने की गिरफ्तारी
डीएसपी सदर इमरान परवेज ने बताया कि गुप्त सूचना के अधार पर शहर के काशी तकिया मोहल्ला निवासी तबरेज मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जो किसी की हत्या के फिराक में था. सूचना के आधार पर लहेरी थाना पुलिस और डीआईयू की टीम ने छापेमारी शुरू की. पुलिस ने तबरेज मलिक को लहेरी थाना क्षेत्र के एलआईसी गली से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाने के दौरान पकड़ लिया. तबरेज की तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
घर से मिले 1 देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस
पुलिस ने जब तबरेज के घर की तलाशी ली तो वहां से भी 1 देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. तबरेज की निशानदेही पर पुलिस ने उसके दो अन्य सहयोगियों को भी पकड़ लिया. बिहारशरीफ कारगिल बस स्टैंड के पास से गुलनी गांव निवासी सोनू कुमार, जोरारपुर गांव निवासी राजकुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
व्हाट्सएप पर फोटो खींचकर सप्लाई करते हैं हथियार
डीएसपी ने बताया कि तबरेज मलिक ने विगत 3 अक्टूबर को बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के रांची रोड में मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. यह लोग नालंदा के अलावा गया, शेखपुरा समेत कई जिलों में हथियार की तस्करी करते हैं.साथ ही व्हाट्सएप पर फोटो खींचकर भी हथियार की सप्लाई का धंधा करते हैं. उन्होंने बताया कि बीते दिनों एक एनआरआई के हत्याकांड में भी इन लोगों की संलिप्तता हो सकती है.