मसौढ़ी: बिहार के मसौढ़ी में ट्रैक्टर चोरी मामले (Theft in Masaurhi) में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले में वाहन चोरी की घटनाओं से लोग काफी परेशान थे, आए दिन बाइक के साथ चोर ट्रैक्टर को भी पलक झपकते गायब कर देते थे. पुलिस ने गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जो मसौढ़ी के अलावा अन्य जिलों से संबंध रखते हैं. इनके पास से दो ट्रैक्टर सहित अन्य चोरी के सामान बरामद हुआ है.
पढ़ें-मसौढ़ी में चोरों का आतंक, एक साथ चार घरों में की चोरी
क्या करते थे चोरी के वाहनों के साथ: गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी किए गए वाहनों का नंबर प्लेट बदल कर वह दूसरे जिलों में बेचते थे. जो वाहन नहीं बिक पाते थे, उनके पार्ट्स को बेचा जाता था. यह सारे चोर पलक झपकते ट्रैक्टर गायब करते थे. सभी ने बीते दो महीने में कई घटनाओं को अंजाम दिया था.
लगातार वारदात को दे रहे थे अंजाम: चोरों का गिरोह 2 महिने से लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था, जिसे लेकर पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ था. सिटी एसपी पूर्वी पटना प्रमोद कुमार (City SP East Patna Pramod Kumar) ने घटना पर बात करते हुए बताया कि ये चोर दो पहिया और चार पहिया वाहनों को निशाना बनाते थे.
"मसौढ़ी अनुमंडल के कई थानों में कुछ दिनों से लगातार वाहन चोरी की घटना हो रही थी और इसमें दो पहिया और चार पहिया वाहनों को निशाना बनाया जा रहा था. हाल में चोरी के कई कांड घटित हुए थे जिसके उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस अधिकारी द्वारा एक टीम का गठन किया गया. जिसमें थानाध्यक्ष मसौढ़ी, थानाध्यक्ष पुनपुन और कई टीम को शामिल किया गया. इस अभियान में सभी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सामान के साथ गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है."-प्रमोद कुमार, सिटी एसपी, पूर्वी पटना
पढ़ें-मसौढ़ी में चोरों ने मचाया तांडव, एक ही रात में तीन घरों में की लाखों की चोरी