पटना: बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े लूट (Patna Robbery) की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शनिवार को पटना पुलिस (Patna Police) ने चेन लुटेरा गिरोह (Chain Robber Gang) के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाने में पुलिस सभी से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ले रही है.
यह भी पढ़ें - राजधानी में अपराधियों का मनोबल तो देखिए! एक ही दिन में तीन-तीन वारदात
जानकारी के अनुसार, पटना के कोतवाली, गर्दनीबाग, बुद्धा कॉलोनी और बेउर थाना की पुलिस के सहयोग से ये छापेमारी की गई. जिसमें इन अपराधियों को विभिन्न थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, पटना में लगातार चेन लूट और छिनतई की घटनाओं से शहर वासियों में एक खौफ का माहौल कायम हुआ है. पुलिस को इस तरह के अपराधी कहीं न कहीं एक बड़ी चुनौती देते नजर आते रहे थे.
इसी कड़ी में पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद पटना के पुनपुन और रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र से इन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल के साथ दो मैगजीन भी बरामद किया गया.
बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी से घटना में इस्तेमाल किये जाने वाले बाइक से अपराधियों की शिनाख्त के बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ी और पुलिस ने लूट के बाइक के साथ 6 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल, गिरफ्तार लुटेरों से इनके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बाबत जानकारी जुटाने में पुलिस जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें - पटना : वट सावित्री की पूजा करने जा रही महिला के गले से चेन खींची, वारदात CCTV में कैद