ETV Bharat / state

बिहार के हाईटेक चोर: पहले केमिकल से करते हैं टेस्ट, फिर पलक झपकते कर देते हैं गायब - भगवान की प्राचीन मूर्तियां

सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मसौढ़ी के मोइद्दीनपुर इलाके के एक मंदिर से इन मूर्ति चोरों ने इस प्राचीन मूर्ति को चूरा लिया था और उसके बाद कुछ दूर ले जाकर मूर्ति को गड्डा खोदकर गाड़ दिया था. मूर्ति चोरों के बताने पर चोरी की गई मंदिर की मूर्ति को बरामद कर लिया गया है.

चोरी करने से पहले केमिकल से टेस्ट करते थे मूर्ति को चोर
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 10:37 PM IST

पटनाः बिहार में तस्करों का एक गैंग एक्टिव हो गया है. इस गैंग के निशाने पर बिहार के मंदिरों में स्थापित भगवान की प्राचीन मूर्तियां हैं. जिनकी चोरी कर यह ऊंचे दामों में बेच देते है. भगवान की मूर्ति तस्करों का ये गैंग कई लेवल पर काम कर रहा है. यह बात तब सामने आई, जब पटना पुलिस की टीम ने मूर्ति चोरी करने वाले तीन सातिरों को पकड़ा.

'24 घंटे के अंदर ही पकड़े गए मूर्ति चोर'

दरअसल, मसौढ़ी के मोइद्दीनपुर इलाके के एक मंदिर से भगवान की प्राचीन मूर्ति को चोरी हो गई थी. जिसके बाद मसौढ़ी थाना में इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने पूरे मामले की जांच की और मूर्ति की खोज के लिए छापेमारी करना शुरू कर दिया. छानबीन के दौरान मसौढ़ी थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि रणधीर पासवान और अरविंद सिंह और रवि शंकर उर्फ मंटू ने इस मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के 24 घंटे के अंदर ही तीनों मूर्ति तस्करों को मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भाखराचक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया.

सीटी एसपी का बयान

'केमिकल से टेस्ट कर चोर करते थे मूर्तियों की चोरी'

वहीं एसपी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दरअसल मूर्ति चोर अपने साथ एक केमिकल लेकर मंदिरों में घूसते हैं. पहले मंदिर में स्थापित प्राचीन मूर्तियों पर उस केमिकल के जरिए टेस्ट करते हैं और टेस्ट में सफल होने के बाद यह गिरोह उन मंदिरों की मूर्तियां चोरी कर लेता है. इनके निशाने पर मसौढ़ी क्षेत्र की एक और मंदिर की मूर्ति थी. लेकिन समय रहते इन मूर्ति चोरों को गिरफ्तार करने से मूर्ति चोरी होने से बच गई.

Patna
गिरफ्त में आए आरोपी

पटनाः बिहार में तस्करों का एक गैंग एक्टिव हो गया है. इस गैंग के निशाने पर बिहार के मंदिरों में स्थापित भगवान की प्राचीन मूर्तियां हैं. जिनकी चोरी कर यह ऊंचे दामों में बेच देते है. भगवान की मूर्ति तस्करों का ये गैंग कई लेवल पर काम कर रहा है. यह बात तब सामने आई, जब पटना पुलिस की टीम ने मूर्ति चोरी करने वाले तीन सातिरों को पकड़ा.

'24 घंटे के अंदर ही पकड़े गए मूर्ति चोर'

दरअसल, मसौढ़ी के मोइद्दीनपुर इलाके के एक मंदिर से भगवान की प्राचीन मूर्ति को चोरी हो गई थी. जिसके बाद मसौढ़ी थाना में इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने पूरे मामले की जांच की और मूर्ति की खोज के लिए छापेमारी करना शुरू कर दिया. छानबीन के दौरान मसौढ़ी थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि रणधीर पासवान और अरविंद सिंह और रवि शंकर उर्फ मंटू ने इस मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के 24 घंटे के अंदर ही तीनों मूर्ति तस्करों को मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भाखराचक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया.

सीटी एसपी का बयान

'केमिकल से टेस्ट कर चोर करते थे मूर्तियों की चोरी'

वहीं एसपी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दरअसल मूर्ति चोर अपने साथ एक केमिकल लेकर मंदिरों में घूसते हैं. पहले मंदिर में स्थापित प्राचीन मूर्तियों पर उस केमिकल के जरिए टेस्ट करते हैं और टेस्ट में सफल होने के बाद यह गिरोह उन मंदिरों की मूर्तियां चोरी कर लेता है. इनके निशाने पर मसौढ़ी क्षेत्र की एक और मंदिर की मूर्ति थी. लेकिन समय रहते इन मूर्ति चोरों को गिरफ्तार करने से मूर्ति चोरी होने से बच गई.

Patna
गिरफ्त में आए आरोपी
Intro:मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी जयप्रकाश पासवान द्वारा एक बहुमूल्य और प्राचीन मूर्ति चोरी किए जाने से संबंधित सूचना मसौली थाने को दी गई मामले को गंभीरता से लेते हुए मसौली थाना अध्यक्ष ने चोरी गई बहुमूल्य प्राचीन मूर्ति को बरामद की के लिए छापेमारी शुरू कर दी प्रारंभिक छानबीन में मसौली थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि रणधीर पासवान और अरविंद सिंह और रवि शंकर उर्फ मंटू ने इस मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम दिया है घटना के 24 घंटे के अंदर ही तीनों मूर्ति तस्करों को मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भाखराचक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया


Body:इस मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया मसौढ़ी के मोहिउद्दीनपुर के एक मंदिर से इन मूर्ति चोरों ने इस प्राचीन मूर्ति को चुरा लिया था और उसके बाद उसी से कुछ दूर ले जाकर इन लोगों ने इस मूर्ति को खड्डा खोदकर गाड़ दिया था गिरफ्तार मूर्ति चोरों की निशानदेही पर चोरी की गई मंदिर की मूर्ति को भी बरामद कर लिया गया है आशंका जताई जा रही है कि बरामद मूर्ति का मूल्य लाखों में है


Conclusion:वही एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दरअसल मूर्ति चोर अपने साथ एक केमिकल लेकर मंदिरों में घुसते हैं पहले एक मंदिर में स्थापित प्राचीन मूर्तियों पर उस केमिकल के जरिए टेस्ट करते हैं और टेस्ट में सफल होने के बाद ही यह गिरोह उन मंदिरों की मूर्तियां चोरी कर लेता है इनके निशाने पर मसौली क्षेत्र की एक और मंदिर की मूर्ति थी हालांकि समय रहते इन मूर्ति चोरों को गिरफ्तार करने से उस मंदिर की मूर्ति चोरी होने से बच गई

हालांकि जितेंद्र कुमार ने यह जरूर बताया कि गिरफ्तार चोर केमिकल टेस्ट के जरिए मूर्ति चुराया करते थे पर कहीं ना कहीं किस तरह से वह मूर्ति पर केमिकल का प्रशिक्षण करते थे इस मामले की जानकारी देने से कतराते नजर आएं सिटी एसपी पूर्वी...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.