पटनाः बिहार में तस्करों का एक गैंग एक्टिव हो गया है. इस गैंग के निशाने पर बिहार के मंदिरों में स्थापित भगवान की प्राचीन मूर्तियां हैं. जिनकी चोरी कर यह ऊंचे दामों में बेच देते है. भगवान की मूर्ति तस्करों का ये गैंग कई लेवल पर काम कर रहा है. यह बात तब सामने आई, जब पटना पुलिस की टीम ने मूर्ति चोरी करने वाले तीन सातिरों को पकड़ा.
'24 घंटे के अंदर ही पकड़े गए मूर्ति चोर'
दरअसल, मसौढ़ी के मोइद्दीनपुर इलाके के एक मंदिर से भगवान की प्राचीन मूर्ति को चोरी हो गई थी. जिसके बाद मसौढ़ी थाना में इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने पूरे मामले की जांच की और मूर्ति की खोज के लिए छापेमारी करना शुरू कर दिया. छानबीन के दौरान मसौढ़ी थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि रणधीर पासवान और अरविंद सिंह और रवि शंकर उर्फ मंटू ने इस मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के 24 घंटे के अंदर ही तीनों मूर्ति तस्करों को मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भाखराचक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया.
'केमिकल से टेस्ट कर चोर करते थे मूर्तियों की चोरी'
वहीं एसपी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दरअसल मूर्ति चोर अपने साथ एक केमिकल लेकर मंदिरों में घूसते हैं. पहले मंदिर में स्थापित प्राचीन मूर्तियों पर उस केमिकल के जरिए टेस्ट करते हैं और टेस्ट में सफल होने के बाद यह गिरोह उन मंदिरों की मूर्तियां चोरी कर लेता है. इनके निशाने पर मसौढ़ी क्षेत्र की एक और मंदिर की मूर्ति थी. लेकिन समय रहते इन मूर्ति चोरों को गिरफ्तार करने से मूर्ति चोरी होने से बच गई.