पटना: सरारी के पैक्स अध्यक्ष रविंद्र यादव की हत्या के मामले के साथ ही शुक्रवार को पुलिस ने अन्य तीन मामलों में फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से हत्या में उपयोग की गई मोटरसाइकिल, हथियार और कई राउंड जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. वहीं, पुलिस ने पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ करने के बाद सभी को जेल भेज दिया.
पैक्स अध्यक्ष की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि बीते 1 अगस्त को कुछ अपराधियों ने दिनदहाड़े शिवाला मोड़ के पास पैक्स अध्यक्ष रविंद्र राय की हत्या कर दी थी, जिसके बाद हत्या के विरोध में भाजपा विधायक आशा सिन्हा ने जल्द से जल्द इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग भी की थी. इसी कड़ी में आज इस हत्याकांड में शामिल मोनू सरकार के साथ पांच अन्य अपराधी इस हत्याकांड में गिरफ्तार कर लिये गये हैं, जिनसे पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई बाइक, हथियार और कई राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं.
अन्य 3 मामलों में पुलिस ने गिरफ्तार किये 5 आरोपी
वहीं, एसएसपी पटना उपेंद्र कुमार शर्मा ने अन्य 3 अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए बताया कि इन तीन मामलों में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 2 अपराधी काफी शार्प शूटर बताए गए हैं और अन्य तीन पहली बार किसी अपराधिक घटना में संलिप्त हुए हैं, जिनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धि पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करना रही है.