ETV Bharat / state

पटना पुलिस ने बाप जी गिरोह के कुख्यात चुनमुन को दबोचा, कारोबारी से मांगता था रंगदारी - बाप जी गिरोह के कुख्यात चुनमुन

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए छापेमारी की और अपराधी चुनमुन को हिरासत में लिया. घटना स्थल से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 9:07 PM IST

पटना: पटना से समीप बिक्रम थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी का नाम चुनमुन उर्फ अमित है. अपराधी बिक्रम बाजार के दुकानदारों से रंगदारी की मांग करता था. बिक्रम पुलिस ने अपराधी को दानापुर न्यायालय भेज दिया गया है.


चुनमुन उर्फ अमित 'बाप जी' गिरोह का सरगना है. इस गिरोह ने बिक्रम बाजार में दुकानदारो से रंगदारी की मांग कर दहशत फैला रखा था. पुलिस काफी लम्बे समय से इनके तलाश में थी.

मामले की जानकारी देते थानाध्यक्ष


इस प्रकार हुई गिरफ्तारी
पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि, बाप जी गिरोह के अपराधियों की मिटींग होने वाली है. ये सभी आराप गांव के गम्भीर बाबा के मंदिर के पास मिलने वाले थे. पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए छापेमारी की और अपराधी चुनमुन को हिरासत में लिया. घटना स्थल से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है.


गठित की गयी टीम
आरोपी ने एक रोड कन्ट्रक्सन कम्पनी के कार्यालय में 5 अपराधियों के साथ रंगदारी मांग की. उसके बाद गोलीबारी कर फरार हो गए. हालात को देखते हुए पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने पालीगंज के DSP से मीटिंग की. पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में SIT टीम का गठन करवाया. टीम ने लगातार अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर चुनमुन को धर दबोचा.


कौन है? चुनमुन उर्फ अमित.
चुनमुन बिक्रम थाना क्षेत्र के चौठिया गांव का निवासी है. और मां-बाप का एकलौता संतान है. बचपन में ही पिता का साया सर से उठ गया था. घर का खर्च चलाने लिए अपराधी बन कर रंगदारी की मांग करने लगा. और अपराध के रास्ते पर चल पड़ा. आज अपराधी चुनमुन पुलिस की गिरफ्त में है.

पटना: पटना से समीप बिक्रम थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी का नाम चुनमुन उर्फ अमित है. अपराधी बिक्रम बाजार के दुकानदारों से रंगदारी की मांग करता था. बिक्रम पुलिस ने अपराधी को दानापुर न्यायालय भेज दिया गया है.


चुनमुन उर्फ अमित 'बाप जी' गिरोह का सरगना है. इस गिरोह ने बिक्रम बाजार में दुकानदारो से रंगदारी की मांग कर दहशत फैला रखा था. पुलिस काफी लम्बे समय से इनके तलाश में थी.

मामले की जानकारी देते थानाध्यक्ष


इस प्रकार हुई गिरफ्तारी
पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि, बाप जी गिरोह के अपराधियों की मिटींग होने वाली है. ये सभी आराप गांव के गम्भीर बाबा के मंदिर के पास मिलने वाले थे. पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए छापेमारी की और अपराधी चुनमुन को हिरासत में लिया. घटना स्थल से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है.


गठित की गयी टीम
आरोपी ने एक रोड कन्ट्रक्सन कम्पनी के कार्यालय में 5 अपराधियों के साथ रंगदारी मांग की. उसके बाद गोलीबारी कर फरार हो गए. हालात को देखते हुए पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने पालीगंज के DSP से मीटिंग की. पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में SIT टीम का गठन करवाया. टीम ने लगातार अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर चुनमुन को धर दबोचा.


कौन है? चुनमुन उर्फ अमित.
चुनमुन बिक्रम थाना क्षेत्र के चौठिया गांव का निवासी है. और मां-बाप का एकलौता संतान है. बचपन में ही पिता का साया सर से उठ गया था. घर का खर्च चलाने लिए अपराधी बन कर रंगदारी की मांग करने लगा. और अपराध के रास्ते पर चल पड़ा. आज अपराधी चुनमुन पुलिस की गिरफ्त में है.

Intro:कुख्यात अपराधी बाप जी सरगना चुनमुन उर्फ अमित गिरफ्तार ,
एक देसी कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार ,
बिक्रम बाजार के आधा दर्जन दुकानदार सहित रोड कंट्रक्शन कम्पनी से गोलीबारी कर रंगदारी मांगने का है आरोपी ।



Body:पटना के सटे बिक्रम थाना क्षेत्र के आतंक चुनमुन उर्फ अमित को पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब हुआ,
बिक्रम बाजार में दुकानदारो से रंगदारी मांग कर दहसत फैला दिया था वही बिक्रम पुलिस सहित अला अधिकारी को नींद हराम कर दिया था ,पुलिस अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रहा था ,बिक्रम बाजार में आधा दर्जन दुकानदारो से रंगदारी का मांग कर चुका है ,दुकानदारो से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस तलास कर ही रही थी की आराप गांव के पास रोड कन्ट्रक्सन कम्पनी के कार्यालय पर धावा बोल कर 5 अपराधियो ने रंगदारी का मांग करते हुए गोलीबारी कर फरार हो गया था ,पटना एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में SIT की टीम गठित कर अपराधियो के संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर आखिर बिक्रम का ख़ौफ़ चुनमुन को गिरफ्तार कर ही लिया ।
बतादे की चुनमुन उर्फ अमित है कौन,
बिक्रम का बाप जी अपराधी गिरोह का सरगना जो बिकम का ख़ौफ़ के नाम से जाना जाता है ,इंटर का छात्र है जो देखने से बिल्कुल माशूम लेकिन पुलिस और दुकानदारो को नींद को हराम कर रखा था, बाप जी गिरोह के सरगना गोलू को जेल जाने के बाद से गिरोह का कमान संभाल रहा था ,। चुनमुन बिक्रम थाना क्षेत्र के चौठिया गांव का निवासी है जो घर का एकलौता चिराग है बच्चन में ही पिता का साया सर से उठ गया था ,घर का निर्माण सहित आवश्यक समान के आपूर्ति के लिए अपराधी बन कर रंगदारी का मांग करने लगा ,आज अपराधी चुनमुन पुलिस की गिरफ्त है बिक्रम पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में दानापुर न्यायालय भेज दिया ,फरार शेष अपराधियो के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ।
पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिला कि बाप जी गिरोह के अपराधियो का जमावड़ा आराप गांव के गम्भीर बाबा के मंदिर के पास होने वाला है ,वही DSP ने त्वरित करवाई करते हुए पुलिस की दर्द अपराधी चुनमुन उर्फ अमित को मौके बारदात एक देसी कट्टा कारतुस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ,।
वही अपराधी चुनमुन की निशानदेही पर शेष गिरोह के फरार अपराधियो के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है ।



Conclusion:बिक्रम थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा कि बाप जी गिरोह के फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया जायेगा ,उन्होंने कहा की बिक्रम थाना क्षेत्र अपराधियो का पनाहगार नही बनने देगे ,हमारी प्राथमिकता है जरूरत मन्द लोगो को सुरक्षा करना जो की निर्भीक हो कर अपना कारोबार कर सके ।
बाइट
1 बिक्रम थानाध्यक्ष(चन्दन कुमार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.