पटनाः जिला पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में दो सालों से फरार चल रहे आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस लंबे समय से आरोपी पति की तलाश कर रही थी. वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के बाद पुलिस ने आरोप की गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
दो वर्ष पूर्व बिक्रम थाना क्षेत्र के निसरपुरा गांव निवासी संतोष पासवान की शादी ममता के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुराल वालों की तरफ से बाइक की मांग की जाने लगी. जिसे ममता के घरवालों ने देने में असमर्थता जताई. आरोप है कि जिससे नाराज होकर संतोष सरिता की हत्या कर शव को ठिकाने लगा फरार था. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एएसआई जय प्रकाश सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि आरोपी निसरपुरा मिडिल स्कूल के पास परिवार से मिलने आया है. जिसके बाद त्वरित घेराबन्दी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा की गिरफ्तारी से पहले भी इसकी धरपकड़ के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी. जिसमें वह पुलिस की पकड़ से वंचित रहा. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कर न्यायलय के समक्ष पेश किया है.