पटना: राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. लॉकडाउन में भी लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस की ओर से लगातार इलाके में गश्ती का जा रही है. सोमवार की रात पुलिस ने गश्ती दौरान अपराध की योजना बनाते हुए एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
हथियार के साथ एक शख्स गिरफ्तार
सुल्तानगंज थाना क्षेत्र लॉ कॉलेज गेट के पास अपराध की योजना बनाते हुए एक शख्स को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की ओर से जब आरोपी शख्स की तलाशी ली गई तो उसके पास से तीन कारतूस और एक देशी कट्टा बरामद किया गया. पुलसिया जांच में आरोपी की पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र के पथरीघाट निवासी रंजीत उर्फ गणेश के रूप में हुई है. पुलिस पकड़े गये आरोपी का आपराधिक रिकार्ड खंगलाने में जुटी है.
पूरा मामला
- अपराध की योजना बनाते हुए एक शख्स गिरफ्तार
- आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और तीन कारतूस बरामद
- सुल्तानगंज थाना क्षेत्र लॉ कॉलेज गेट के पास की है घटना
- गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार
- आरोपी की पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र के पथरीघाट निवासी रंजीत के रूप में हुई
- गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकार्ड खंगलाने में जुटी पुलिस