पटनाः पुलिस ने पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र (Patliputra Police Station Area) से सीएम हाउस के नाम पर नौकरी दिलाने वाले एक ठग को गिरफ्तार (police arrested a cheater in patna) किया है. फर्जी नौकरी लगाने वाले इस शख्स के पास से आईजीआईएमएस, डीजीपी, और सीएम हाउस का स्टाम्प बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर फर्जीवाड़े की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः पटना के भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकाने पर विजिलेंस की रेड, नोटों की गड्डियां देख अधिकारी दंग, गिनती जारी...
पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने नेहरू नगर के आरडी टावर A-15 के पास से 40 वर्षीय अनिल कुमार सिंह नाम के ठग को गिरफ्तार किया है, जो मनेर का रहने वाला है. व्यक्ति अपने आप को आइबी और रॉ का अधिकारी बनकर लोगों से सीएम हाउस में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके घर की तलाशी ली. जहां उसके पास से सीएम हाउस, डीजीपी, आईजीआईएमएस की 2-2 मुहर बरामद की गई.
वहीं, अनिल द्वारा ठगे गए एक युवक ने बताया कि 1 साल पहले उसकी मुलाकात अनिल से हुई थी. उसने सीएम हाउस में नौकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख नकद और एक लैपटॉप उपहार के तौर पर लिया. लेकिन, जब नौकरी नहीं मिली तो पीड़ित को शक हुआ और उससे अपने पैसे मांगने लगा. लेकिन अनिल ने अपना मोबाइल इसके बाद से बंद कर लिया. आखिरकार जब उसकी मुलाकात अनिल सिंह से हुई तब दोनों आपस में उलझ पड़े. हंगामा देख मौके पर पुलिस पहुंची और जब पूछताछ शुरू की. तब सारी सच्चाई खुलकर सामने आ गई.
इसे भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार के आरोपों से बिहार में गिरी कुलपति पद की गरिमा, उच्च शिक्षा पर पड़ा बुरा असर
पीड़ित के पिता जितेंद्र जयस्वाल बताते हैं कि अनिल ने उनके बेटे को नौकरी दिलवाने के नाम पर उनकी पत्नी रितु से पहले 10 हजार रुपये लिए. उसके बाद अनिल ने कागजी कार्रवाई के नाम पर उनकी पत्नी से 15 हजार रुपये ठग लिए. इसके बाद जॉइनिंग लेटर देने के नाम पर उनकी पत्नी से 95 हजार रुपये और एक डेल का लैपटॉप लेकर अनिल फरार हो गया है. अब जाकर उसके बेटे ने साईं मंदिर के पास उसे धर दबोचा.
पटना पुलिस के मुताबिक अनिल सिंह पर लखनऊ में एक लड़की की हत्या करने का केस पहले से दर्ज है. आरोपी के पास से दरभंगा के एसएसपी बाबू राम के नाम का भी एक मुहर बरामद किया गया है. साथ ही डिप्टी सीएम के नाम का विधान सभा सदस्य 227 धमाल गंज गया लिखा एक लेटर पैड भी बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ठग अनिल सिंह से पूछताछ कर अन्य जानकारी हासिल करने में जुटी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP