पटना(बाढ़): वेना रेलवे स्टेशन सड़क पर आरपीएफ बख्तियारपुर विशेष टीम की ओर से रेलवे से चोरी बैटरी के साथ आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को इंडिगो कार और टाटा सूमो गाड़ी में लोड करते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.
रेलवे से चोरी बैटरी का मामला
गिरफ्तार आरोपियों में नंदन उर्फ कालू , विवेक, गुड्डू गौतम उर्फ नवीन, संजीत उर्फ मंकी, विक्की सभी गांव बंडोह थाना भागन बीघा जिला नालंदा भोली कुमार पप्पू प्रसाद कबाड़ी वाला का नाम शामिल है. पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभियुक्त एक टाटा सुमो गाड़ी और एक इंडिका गाड़ी में बैटरी को लादकर बेचने के फिराक में थे. इसी दौरान आरपीएफ बख्तियारपुर की विशेष टीम ने उन्हे पकड़ लिया. पकडे़ हुए अभियुक्तों ने रेलवे सुरक्षा बल बख्तियारपुर की पूछताछ में कई खुलासे किए.
पहले भी दे चुके हैं चोरी की घटना को अंजाम
आरोपियों ने बताया कि पटना मोकामा रेल खंड पर पंडारक और आस-पास की जगहों पर पहले भी वह चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. रेलवे स्टेशन बल की विशेष टीम में निरीक्षक पंकज प्रकाश, उप निरीक्षक दीपक कुमार, उप निरीक्षक बबन कुमार, सहायक उप निरीक्षक रवि रंजन कुमार, प्रधान आरक्षी रंजीत सिंह, प्रधान आरक्षी धर्मबीर कुमार, आरक्षी शिव शंकर कुमार, आरक्षी राकेश कुमार और आरक्षी गौरव सहित कई पुलिस बल शामिल रहे.