पटना: एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन करते हुए कई मामलों का एक साथ उद्भेदन किया है. एसएसपी ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट रूप से कहा है कि अब अपराधियों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. एसएसपी ने एक साथ सात मामले का उद्भेदन करते हुए 7 दिनों में कुल 659 और पिछले 24 घंटे में कुल 27 अपराधियों के गिरफ्तार होने की बातें कही है.
एसएसपी ने विभिन्न मामलों पर जानकारी देते हुए बताया कि लूट की योजना बनाते हुए दानापुर, नेवरा, जगनपुर और मोकामा से 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. वहीं, दूसरी ओर दूसरे मामले पर बोलते हुए एसएसपी ने बताया कि कि दानापुर में कुछ अपराधी तत्व डकैती और लूट की योजना बना रहे थे और इस बात की गुप्त सूचना उन्हें मिली. जानकारी मिलते ही एसपी पश्चिमी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया और मौके पर मौजूद 15 अपराधियों को धर दबोचा.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
वहीं, एसएसपी ने बताया की टिकैतपुर सराय चौक के समीप लूटपाट की नियत से 5 पेशेवर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूट के मोबाइल और अन्य कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं. वहीं, बीते गुरुवार को बाढ़ थाना क्षेत्र स्टेट बैंक के समीप तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और लूटे गए 25 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. अन्य कई मामलों में कई अपराधियों को पिछले 1 हफ्ते में पुलिस ने धर दबोचा है.
हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी, दुष्कर्म और विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव करने वाले अपाधियों को गिरफ्तार किया गया है.- एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा