बाढ़ः बख्तियारपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 4 अंतरराज्यीय लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से जिंदा कारतूस और 2 किलो गांजा भी बरामद किया है.
4 लुटेरे गिरफ्तार
इस संदर्भ में बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि बीते 8 दिसंबर को थाना क्षेत्र से करीब 2 सौ गज की दूरी पर लुटेरे एक घर मे घुस गए और सो रहे दंपति को बंधक बना लिया. घर से लुटेरों ने करीब डेढ़ लाख नगदी समेत 3-4 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए. इनका विरोध जब परिवार वालों ने किया तो, उन लोगों के साथ मार पीट किया. जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई.
हथियार बरामद
पीड़ित की शिकायत पर थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लुटेरों की तालाश में जुटी और अंततः घटना में शामिल लुटेरे को पुलिस ने लूट के कुछ सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. लेकिन लूट की घटना में शामिल मुख्य सरगना अभी भी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी में जुटी है. लुटेरों के पास से 3 चांदी के सिक्के, 1 घड़ी, 2 किलो गांजा और 1 देशी कट्टा के साथ 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है. इनके विरूद्ध झारखंड के धनबाद में भी करीब आधा दर्जन कांड दर्ज हैं.