ETV Bharat / state

पटना: ट्रैक्टर चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल - Bikram Police Station SI Mahendra Mandal

त्वरित टीम गठित कर एसआई रमाकांत प्रसाद के नेतृत्व में जहानाबाद जिले के अंतर्गत सकुराबाद थाना क्षेत्र के दयालचक गांव में घर की घेराबंदी कर सरगना रंजीत कुमार रंजन उर्फ कमल सिंह को गिरफ्तार कर बिक्रम थाना लाया गया, जहां कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपने सहयोगी का नाम बताया.

Patna
ट्रैक्टर चोरी के मामले मे 2 चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 11:00 PM IST

पटना: जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र में विगत महीनों में लगभग एक दर्जन से ज्यादा वाहन की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसी कड़ी में 3 महीने पहले पटना में अपराधी बिक्रम बाजार के नौबतपुर सड़क से एक ट्रैक्टर के चालक को बंधक बनाकर ट्रैक्टर लूटकर फरार हो गये थे, जिसके बाद मालिक ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ बिक्रम थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. वहीं, इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ट्रैक्टर मालिक ने दी घटना की जानकारी
ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि विगत 25 मई को सोन नदी से बालू लेकर चालक पटना बिक्री करने गया था, वहां से बालू बिक्री कर रानी तालाब थाना क्षेत्र के धनराज छपरा गांव लौट रहा था. इसी बीच अचानक बिक्रम नौबतपुर रोड़ पर कुछ लोगों ने जबरन ट्रैक्टर को रोककर चालक को बंधक बना लिया और ट्रैक्टर लूटकर फरार हो गये.

विनेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी होने के बाद बिक्रम थाना में उन्होंने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी, जहां थानाध्यक्ष ने उन्हें पूरा अश्वासन दिया कि आप घर जाएं हम आपके ट्रैक्टर को ढूंढ कर लाएंगे. वहीं, ट्रैक्टर मालिक तीन महीने बाद ट्रैक्टर मिलने से काफी खुश था. इस दौरान ट्रैक्टर मालिक ने थानाध्यक्ष के प्रति आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद किया.

ट्रैक्टर चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्ता

ट्रैक्टर हुआ बरामद
थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि कल गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर मसौढ़ी इलाके से चोरी के स्वराज ट्रैक्टर को जब्त करने में सफलता मिली है, लेकिन इस दौरान ट्रैक्टर चोर भागने में कामयाब रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर जब्त करने के बाद गिरोह के सरगना के बारे में जानकारी मिल गयी है.

पकड़े गए 2 ट्रैक्टर चोर
उन्होंने बताया कि त्वरित टीम गठित कर एसआई रमाकांत प्रसाद के नेतृत्व में जहानाबाद जिले के अंतर्गत सकुराबाद थाना क्षेत्र के दयालचक गांव में घर की घेराबंदी कर सरगना रंजीत कुमार रंजन उर्फ कमल सिंह को गिरफ्तार कर बिक्रम थाना लाया गया, जहां कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपने सहयोगी का नाम बताया है, जिसके बाद बिहटा थाना क्षेत्र के बिलाप गांव निवासी रंजीत कुमार को भी घर से गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में दानापुर न्यायालय भेजा गया है.

पटना: जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र में विगत महीनों में लगभग एक दर्जन से ज्यादा वाहन की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसी कड़ी में 3 महीने पहले पटना में अपराधी बिक्रम बाजार के नौबतपुर सड़क से एक ट्रैक्टर के चालक को बंधक बनाकर ट्रैक्टर लूटकर फरार हो गये थे, जिसके बाद मालिक ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ बिक्रम थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. वहीं, इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ट्रैक्टर मालिक ने दी घटना की जानकारी
ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि विगत 25 मई को सोन नदी से बालू लेकर चालक पटना बिक्री करने गया था, वहां से बालू बिक्री कर रानी तालाब थाना क्षेत्र के धनराज छपरा गांव लौट रहा था. इसी बीच अचानक बिक्रम नौबतपुर रोड़ पर कुछ लोगों ने जबरन ट्रैक्टर को रोककर चालक को बंधक बना लिया और ट्रैक्टर लूटकर फरार हो गये.

विनेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी होने के बाद बिक्रम थाना में उन्होंने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी, जहां थानाध्यक्ष ने उन्हें पूरा अश्वासन दिया कि आप घर जाएं हम आपके ट्रैक्टर को ढूंढ कर लाएंगे. वहीं, ट्रैक्टर मालिक तीन महीने बाद ट्रैक्टर मिलने से काफी खुश था. इस दौरान ट्रैक्टर मालिक ने थानाध्यक्ष के प्रति आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद किया.

ट्रैक्टर चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्ता

ट्रैक्टर हुआ बरामद
थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि कल गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर मसौढ़ी इलाके से चोरी के स्वराज ट्रैक्टर को जब्त करने में सफलता मिली है, लेकिन इस दौरान ट्रैक्टर चोर भागने में कामयाब रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर जब्त करने के बाद गिरोह के सरगना के बारे में जानकारी मिल गयी है.

पकड़े गए 2 ट्रैक्टर चोर
उन्होंने बताया कि त्वरित टीम गठित कर एसआई रमाकांत प्रसाद के नेतृत्व में जहानाबाद जिले के अंतर्गत सकुराबाद थाना क्षेत्र के दयालचक गांव में घर की घेराबंदी कर सरगना रंजीत कुमार रंजन उर्फ कमल सिंह को गिरफ्तार कर बिक्रम थाना लाया गया, जहां कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपने सहयोगी का नाम बताया है, जिसके बाद बिहटा थाना क्षेत्र के बिलाप गांव निवासी रंजीत कुमार को भी घर से गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में दानापुर न्यायालय भेजा गया है.

Last Updated : Aug 14, 2020, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.