पटनाः राजधानी में इस वैश्विक महामारी के दौरान हर चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी बड़ी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं और खास करके वरीय पुलिस अधिकारी भी अपनी ड्यूटी में पीछे नहीं रह रहे हैं.
चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान डीएसपी सुरेश कुमार कहते हैं कि इस वैश्विक महामारी के दौरान हमारी जिम्मेदारियां और बढ़ जाती है और इसी कड़ी में हम लोग और बढ़-चढ़कर लोगों की सहायता कर रहे है. साथ ही उन्हें लॉक डाउन का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे है.
वैश्विक महामारी के दौरान पुलिसकर्मी की बढ़ जाती है जिम्मेदारियां
वे कहते हैं कि जब घर से निकलते हैं तो परिवार किस तरह से देता संक्रमण से बचने की सलाह इस मामले पर बोलते हुए डीएसपी सुरेश कुमार कहते हैं कि परिवार के लोगों को हमेशा चिंता बनी रहती है. खासकर के घर में मौजूद बच्चे कहते हैं कि पापा अपना ध्यान रखिएगा, लोगों से थोड़ी दूरी बनाकर ही बातचीत कीजिएगा.
घर पहुंचने के बाद खुद को और अपनी वर्दी को कैसे करते हैं सैनिटाइज, इस सवाल का जवाब देते हुए डीएसपी सुरेश कुमार कहते हैं कि घर पहुंचते हैं, सबसे पहले वर्दी को खोल कर सर्फ या साबुन की घोल में डाल दिया जाता है. उसके बाद बाथरूम में जाकर सबसे पहले नहाते हैं. उसके बाद ही अपने परिवार के किसी सदस्य से रूबरू होते हैं. वहीं, डीएसपी कहते हैं कि कितनी भी बड़ी वैश्विक आपदा क्यों न हो, पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं.