ETV Bharat / state

पटना: मॉब लिंचिंग पर SP की अपील- अफवाहों में न आएं, आपके साथ हैं हम - public rumors

मॉब लिंचिंग की घटना पर पटना सिटी एसपी अभिनव कुमार ने कहा कि किसी एक व्यक्ति पर आक्षेप नहीं किया जा सकता है. समाज के प्रत्येक लोगों की समाज के लिए कुछ जिम्मेवारी बनती है.

एसपी और एएसपी की तस्वीर
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 8:24 PM IST

पटना: बिहार मॉब लिंचिंग को लेकर आज कल सुर्खियों में हैं. हाल ही में प्रदेश में मॉब लिंचिंग के कई घटनाएं सामने आई है. इसको लेकर पुलिस के अधिकारियों ने लोगों से अपील किया. पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया के अफवाहों से बचे. ऐसी घटनाओं के लिए समाज के सभी जिम्मेवार हैं.

पटना सिटी एसपी अभिनव कुमार ने कहा कि मॉब लिंचिंग और मॉब वॉयलेंस की घटना आज पूरे देश में हो रहा है. सोशल मीडिया के वीडियो के वजह से ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है. ऐसी घटनाएं की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन ले रही है.

पुलिस अधिकारी का बयान

सामज के सभी लोग जिम्मेवारी
ऐसी घटनाओं के जिम्मेवारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति पर आक्षेप नहीं किया जा सकता है. समाज के प्रत्येक लोगों की समाज के लिए कुछ जिम्मेवारी बनती है. पटना पुलिस अफवाहों से बचने के लिए लोगों को लगातार जागरूक कर रही है.

वायरल वीडियों से बचे
वहीं, दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि जनता से अपील है कि कृपया किसी भी प्रकार के अफवाहों में न आएं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से लोग भ्रमित हो रहे हैं. ऐसे वीडियो से बचे. जनता शांति बरते. कोई भी इस प्रकार के घटना को बढ़ावा दे रहा है. इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें. लोगों को अफवाहों से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

पटना
सिक्ख श्रद्धालु पीड़ित

भीड़तंत्र से गई मासूमो की जान
बता दें कि राजधानी के दीघा थाना क्षेत्र में शनिवार को दिल्ली से आए दो सिक्ख श्रद्धालु भीड़ के हत्थे चढ़ गए. बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं, रूपसपुर थानाक्षेत्र में बच्चा चोर के ही अफवाह में भीड़ ने एक व्यक्ति को मार दिया. जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हुए है.

पटना: बिहार मॉब लिंचिंग को लेकर आज कल सुर्खियों में हैं. हाल ही में प्रदेश में मॉब लिंचिंग के कई घटनाएं सामने आई है. इसको लेकर पुलिस के अधिकारियों ने लोगों से अपील किया. पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया के अफवाहों से बचे. ऐसी घटनाओं के लिए समाज के सभी जिम्मेवार हैं.

पटना सिटी एसपी अभिनव कुमार ने कहा कि मॉब लिंचिंग और मॉब वॉयलेंस की घटना आज पूरे देश में हो रहा है. सोशल मीडिया के वीडियो के वजह से ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है. ऐसी घटनाएं की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन ले रही है.

पुलिस अधिकारी का बयान

सामज के सभी लोग जिम्मेवारी
ऐसी घटनाओं के जिम्मेवारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति पर आक्षेप नहीं किया जा सकता है. समाज के प्रत्येक लोगों की समाज के लिए कुछ जिम्मेवारी बनती है. पटना पुलिस अफवाहों से बचने के लिए लोगों को लगातार जागरूक कर रही है.

वायरल वीडियों से बचे
वहीं, दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि जनता से अपील है कि कृपया किसी भी प्रकार के अफवाहों में न आएं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से लोग भ्रमित हो रहे हैं. ऐसे वीडियो से बचे. जनता शांति बरते. कोई भी इस प्रकार के घटना को बढ़ावा दे रहा है. इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें. लोगों को अफवाहों से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

पटना
सिक्ख श्रद्धालु पीड़ित

भीड़तंत्र से गई मासूमो की जान
बता दें कि राजधानी के दीघा थाना क्षेत्र में शनिवार को दिल्ली से आए दो सिक्ख श्रद्धालु भीड़ के हत्थे चढ़ गए. बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं, रूपसपुर थानाक्षेत्र में बच्चा चोर के ही अफवाह में भीड़ ने एक व्यक्ति को मार दिया. जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हुए है.

Intro:पटना का दानापुर अनुमंडल मॉब लिनचिंग की बढ़ती घटनाओं के कारण पिछले कुछ दिनों से पटना पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ हैं। इसी सिर दर्द को कम करने के लिए पटना सिटी एसपी वेस्ट अभिनव कुमार और दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा को आगे आना पड़ा और मीडिया के माध्यम से दोनों वरीय पुलिस अधिकारियों ने दानापुर के साथ साथ पटना की जनता से अफवाहों से दूर रहने की अपील की हैं। दरअसल दानापुर अनुमंडल के कई इलाके बच्चा चोर की अफवाह से ग्रसित है और इस अफवाह की वजह से पिछले कुछ दिनों में मॉब लिनचिंग के कई वारदात सामने आ चुके है। कई लोग मॉब लिनचिंग को चपेट में आकर जख्मी हुए है तो कुछ की जान भी चली गई है। इन मामलों से निपटने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंचती है और लोगों को बचाने के चक्कर मे पुलिस को भी भीड़ तंत्र का शिकार होना पड़ता है। इन्ही सब बातों को देखते हुए पटना पुलिस ने लोगो से अफवाह में पड़कर मॉब लिनचिंग का हिस्सा नही बनने की गुहार लगाई है।


Body:दरअसल पटना पुलिस पिछले कुछ दिनों से कई इलाकों में हो रहे मॉब लिनचिंग की घटनाओं को रोकने के चक्कर मे परेशान है। पुलिस एक जगह भीड़ तंत्र से बेकसूर लोगो को रेस्क्यू करती नही हैं कि ठीक वैसी ही घटना दूसरे इलाके में होने की सूचना पुलिस को मिल जाती है। पिछले कुछ दिनों में दानापुर अनुमंडल के विभिन्न थानाक्षेत्रों में मॉब लिनचिंग की कई वारदाते सामने आई है,जिसमे ज्यादातर मामलों में पटना पुलिस ने रेस्क्यू कर लोगो की जान बचाई है पर आज रूपसपुर थानाक्षेत्र में हुए हुए एक मामले में एक निर्दोष व्यक्ति की जान चली गई। इन सब बातों को देखते हुए अब पटना पुलिस थोड़ी सख्त हुई है और बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार किया है जो मॉब लिनचिंग में शामिल थे। इसके साथ ही पुलिस ने मॉब लिनचिंग से निपटने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का फैसला भी लिया है।


Conclusion:पटना सिटी एसपी वेस्ट अभिनव कुमार ने बताया कि मॉब लिनचिंग की कहानी सोशल मीडिया से शुरू हुई है। न सोशल मीडिया पर बेवजह के वीडियो वायरल होंगे और न ही मॉब लिनचिंग के मामले सामने आयेंगें । उन्होंने बताया कि बच्चा चोर की अफवाह दूसरे राज्यो से शुरू हुई और सोशल मीडिया के जरिये पटना जिले में तेजी से फैल गया। अब आलम ये है कि एक दिन में तीन से चार ऐसी घटनाएं सामने आने लगी है जिससे निपटने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है बावजूद इसके पुलिस अपनी जान पर खेल कर मासूम लोगो की जान बचा रही हैं । उन्होंने कहा कि पटना पुलिस बच्चा चोर अफवाह से निपटने के लिए कई तरह के प्लान पर काम कर रही है,मसलन लाउडस्पीकर से लोगो को जागरूक करने के लिए अनाउंसमेंट की जा रही है साथ ही पैम्पलेट और बैनर पोस्टर के माध्यम से भी लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है कि वे बेवजह के अफवाह में पड़कर मॉब लिनचिंग जैसे मामलों के सहभागी न हो। सिटी एसपी ने कहा कि यदि लोग मॉब लिनचिंग या मॉब वायलेंस में शामिल पाए गए तो उनपर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज रूपसपुर मामले में हुई बड़ी गिरफ्तारी से भी लोगों के बीच कड़ा संदेश जाएगा। वही इस मामले में दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने भी पटना की जनता से हाँथ जोड़कर अनुग्रह और सविनय निवेदन किया है कि लोग बिना किसी अफवाह में पड़े शांति बनाए रखे और मॉब लिनचिंग जैसे मामलों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि अफवाह में पड़ कर बेकसूरो के साथ मारपीट कर लोग अपनी मुश्किले बढ़ा रहे है । उन्होने अपील की है कि यदि लोगो को किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि लगती है तो वो बिना कानून को हाँथ में लिए तुरंत पुलिस को सूचित करें ,पुलिस उस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करेगी। साथ ही उन्होंने मीडिया और सभी जनप्रतिनिधियों से भी इस मामले में आगे आकर पुलिस की मदद करने की गुहार लगाई है।
बाइट - अभिनव कुमार - सिटी एसपी - पटना वेस्ट
बाइट - अशोक मिश्रा - एएसपी - दानापुर

कुणाल सिंह...ईटीवी भारत...दानापुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.