ETV Bharat / state

नक्‍सली बंदी की घोषणा के बाद हाई अलर्ट, सर्च ऑपरेशन में जुटी बिहार-झारखंड की पुलिस

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 8:48 AM IST

भाकपा माओवादी नक्सलियों की 24 और 25 मार्च को बिहार और झारखंड के इलाके में बंदी की घोषणा के मद्देनजर जिला पुलिस समेत सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी एवं एसटीएफ पूरी तरह सतर्क है. नक्सलियों से निपटने की पूरी तैयारी की गई है.

patna
नक्‍सली बंदी की घोषणा के बाद हाई अलर्ट

पटना: भाकपा माओवादी नक्सलियों की 24 और 25 मार्च को बिहार और झारखंड के इलाके में बंदी की घोषणा के बाद जिला पुलिस समेत सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी और एसटीएफ पूरी तरह सतर्क है. बंद का ये एलान भाकपा माओवादी बिहार-झाखण्ड रीजनल कमिटी ने किया है. कमिटी ने 2 दिन यानी 24 और 25 मार्च को बंद का एलान किया है. नक्सलियों की ये बंदी दक्षिण बिहार-पश्चिमी झारखंड में रहेगी.

ये भी पढ़ें... देशभर में देर से चल रही हैं 888 सड़क परियोजनाएं, कई प्रोजेक्ट एक दशक बाद भी अधूरे

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार का बयान
पत्र के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि बिहार में इन दिनों बिहार पुलिस और केंद्रीय एजेंसी द्वारा नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके मकसद पर पानी फेरा जा रहा है. साथ ही उन्हें गिरफ्तार भी किया जा रहा है. इसी क्रम में नक्सलियों के खिलाफ इंटेलिजेंस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा टीम गठित कर छापेमारी के दौरान चार नक्सलियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया है.

नक्‍सली बंदी की घोषणा के बाद हाई अलर्ट

'जिस तरह से नक्सलियों द्वारा बिहार बंद का आह्वान किया गया है, पुलिस मुख्यालय स्तर से सभी जिलों के SP को अलर्ट किया गया है. सभी डिस्ट्रिक्ट के पुलिसकर्मी सतर्क हैं , सुरक्षा बरती जा रही है. साथ ही नक्सलियों के खिलाफ आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई संबंधित जिलाें के पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है'.- जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

ये भी पढ़ें... धरना दे रहे विधायक को पुलिस ने पीटा, 'माननीय' को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल

दरअसल गया जिले के डुमरिया के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में चार हार्डकोर नक्सली मारे गए थे. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने घटनास्थल से चार नक्सलियों के शव समेत तीन एके 47 राइफल और एक इंसास रायफल बरामद किया था.

नक्सलियों के पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद
बता दें कि बिहार झारखंड में इन दिनों में लगातार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले गया के डुमरिया थाना क्षेत्र स्थित कोण के जंगल में पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. इसमें 4 नक्सली ढ़ेर हो गए. वहीं, नक्सलियों के पास से पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं.

मामले की जांच की मांग
पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ को नक्सली संगठन ने फर्जी मुठभेड़ करार दिया है. बिहार झारखंड रीजनल कमेटी भाकपा माओवादी की तरफ से जारी पत्र में मेडिकल, हॉस्पिटल, एंबुलेंस, दूध विक्रेता और बराती गाड़ी सहित प्रेस मीडिया के लिए बंद के दौरान कोई रोकटोक नहीं है. वहीं, भाकपा माओवादी की ओर से मामले की जांच की मांग की गई है.

पटना: भाकपा माओवादी नक्सलियों की 24 और 25 मार्च को बिहार और झारखंड के इलाके में बंदी की घोषणा के बाद जिला पुलिस समेत सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी और एसटीएफ पूरी तरह सतर्क है. बंद का ये एलान भाकपा माओवादी बिहार-झाखण्ड रीजनल कमिटी ने किया है. कमिटी ने 2 दिन यानी 24 और 25 मार्च को बंद का एलान किया है. नक्सलियों की ये बंदी दक्षिण बिहार-पश्चिमी झारखंड में रहेगी.

ये भी पढ़ें... देशभर में देर से चल रही हैं 888 सड़क परियोजनाएं, कई प्रोजेक्ट एक दशक बाद भी अधूरे

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार का बयान
पत्र के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि बिहार में इन दिनों बिहार पुलिस और केंद्रीय एजेंसी द्वारा नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके मकसद पर पानी फेरा जा रहा है. साथ ही उन्हें गिरफ्तार भी किया जा रहा है. इसी क्रम में नक्सलियों के खिलाफ इंटेलिजेंस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा टीम गठित कर छापेमारी के दौरान चार नक्सलियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया है.

नक्‍सली बंदी की घोषणा के बाद हाई अलर्ट

'जिस तरह से नक्सलियों द्वारा बिहार बंद का आह्वान किया गया है, पुलिस मुख्यालय स्तर से सभी जिलों के SP को अलर्ट किया गया है. सभी डिस्ट्रिक्ट के पुलिसकर्मी सतर्क हैं , सुरक्षा बरती जा रही है. साथ ही नक्सलियों के खिलाफ आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई संबंधित जिलाें के पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है'.- जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

ये भी पढ़ें... धरना दे रहे विधायक को पुलिस ने पीटा, 'माननीय' को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल

दरअसल गया जिले के डुमरिया के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में चार हार्डकोर नक्सली मारे गए थे. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने घटनास्थल से चार नक्सलियों के शव समेत तीन एके 47 राइफल और एक इंसास रायफल बरामद किया था.

नक्सलियों के पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद
बता दें कि बिहार झारखंड में इन दिनों में लगातार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले गया के डुमरिया थाना क्षेत्र स्थित कोण के जंगल में पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. इसमें 4 नक्सली ढ़ेर हो गए. वहीं, नक्सलियों के पास से पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं.

मामले की जांच की मांग
पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ को नक्सली संगठन ने फर्जी मुठभेड़ करार दिया है. बिहार झारखंड रीजनल कमेटी भाकपा माओवादी की तरफ से जारी पत्र में मेडिकल, हॉस्पिटल, एंबुलेंस, दूध विक्रेता और बराती गाड़ी सहित प्रेस मीडिया के लिए बंद के दौरान कोई रोकटोक नहीं है. वहीं, भाकपा माओवादी की ओर से मामले की जांच की मांग की गई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.