पटनाः 16 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पटना में रोड शो करने आ रहे हैं. इसे लेकर पटना पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. वहीं, राहुल गांधी के पटना आगमन को लेकर एसपीजी की टीम भी पटना पहुंच चुकी है. आगमन स्थल से लेकर सभा स्थल तक पुलिस और एसपीजी की टीम सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां ले रहीं हैं.
मोइनुल हक स्टेडियम का जायजा
दरअसल, राहुल गांधी 16 मई को शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में रोड शो करने पटना आ रहे हैं. उनके पटना आगमन को लेकर एसपीजी और पटना सेंट्रल सिटीएसपी सहित डीएसपी रैंक के अधिकारियों ने पटना के कदमकुआं स्थित मोइनुल हक स्टेडियम का जायजा लिया.
शत्रुध्न सिन्हा के घर जाएंगे राहुल
बताया जाता है कि राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर यही लैंड करेगा. उसके बाद राहुल पटनासाहिब लोक सभा प्रत्याशी शत्रुध्न सिन्हा के घर जाएंगे. उसके बाद रोड शो की शुरुआत होगी. इसको लेकर जिन-जिन रास्तों से रोड शो गुजरेगा उन सभी रास्तों का जायजा एसपीजी की टीम ने लिया.
एडवांस सिक्योरिटी एनालाइजिंग
वहीं, सिटीएसपी ने इस बाबत ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि राहुल गांधी के रोड शो को लेकर एसपीजी और पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ एडवांस सिक्योरिटी एनालाइजिंग का कार्य चल रहा है.
दो दिगज्जों की प्रतिष्ठा दांव पर
मालूम हो कि पटना सहिब से महागठबंधन के शत्रुधन सिन्हा का मुकाबला एनडीए के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद से है. जिनके पक्ष में अमित शाह पहले ही रोड शो कर चुके हैं. यहां दोनों नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इससे पहले शत्रुधन सिन्हा बीजेपी की टिकट पर यहां से सांसद रह चुके हैं. लेकिन उनके महागठबंधन में शामिल होने के बाद यहां से एनडीए ने रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा है.