ETV Bharat / state

पटना से अब बाइकर्स गैंग की होगी छुट्टी! SP ने बनाई रणनीति - बाइकर्स गैंग

बाइकर्स गैंग इन दिनों कई घटनाओं को अंजाम देकर चंपत हो जा रहे हैं. इन गैंग को पुलिस पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है. वहीं पुलिस ने इस बाइकर्स गैंग पर लगाम लगान के लिए एक रणनीति तैयार की है.

विनय तिवारी,  सेंट्रल एसपी
विनय तिवारी, सेंट्रल एसपी
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 9:52 AM IST

पटना: बीते कई दिनों से बाइकर्स गैंग का आतंक देखने को मिल रहा है. कहीं मोबाइल छिनईती तो कहीं चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इस मामले को लेकर सिटी एसपी (सेंट्रल) विनय तिवारी ने कहा है कि जल्द ही बाइकर्स गैंग पर लगाम लगाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें: CM से मुकेश सहनी ने मांगी माफी, बोले-दोबारा नहीं होगी गलती, विपक्ष बर्खास्तगी पर अड़ा

पुलिस ने लगाया था लगाम
बाइकर्स गैंग पटना के विभिन्न इलाकों में फैले हुए हैं. इन सभी का अलग-अलग गैंग है. काफी पहले इन बाइकर्स गैंग के सदस्यों पर पटना पुलिस ने लगाम लगाया था. लेकिन एक बार फिर से बाइकर्स गैंग सक्रिय हो गए हैं. ये बाइकर्स गैंग किंग्स ऑफ पटना, बाप्स ऑफ पटना, महाकाल के नाम से सक्रिय है. आंकड़ों के अनुसार 90 प्रतिशत छिनतई की घटनाओं में शामिल अपराधियों को पुलिस नहीं पकड़ पाती है.

देखें रिपोर्ट.

कई घटनाओं को देते हैं अंजाम
पूर्व की घटनाओं पर अगर नजर डालें तो बाइकर्स गैंग छिनतई ही नहीं बल्कि अन्य कई घटनाओं में संलिप्त रहे हैं. ये गैंग प्लॉट पर कब्जा करवाने और इलाके में फायरिंग कर लोगों में दहशत फैलाने जैसी घटनाओं को भी अंजाम देते हैं. इन बाइकर्स गैंग का अपना एक अलग व्हाट्सएप ग्रुप होता है. इस ग्रुप में एक मैसेज किया जाता है. फिर ग्रुप के सभी सदस्य एक जगह इकट्ठे हो जाते हैं और फिर सुनियोजित ढ़ंग से घटना को अंजाम देते हैं.

ये भी पढ़ें: बंगाल में दो तिहाई सीटों के साथ बनेगी BJP की सरकार, दीदी का जाना तय: शाहनवाज हुसैन

जगह को किया गया चिन्हित
इन बाइकर्स गैंग के बढ़ते मनोबल को तोड़ने के लिए सेंट्रल एसपी विनय तिवारी ने एक रणनीति के तहत पटना के 20 जगह को चिन्हित किया है. सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी का कहना है कि जल्द ही इन बाइकर्स गैंग के सदस्यों पर कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व के बाइकर्स गैंग के इतिहास को देखते हुए आपराधिक मामलों में शामिल बाइकर्स गैंग के सदस्यों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. इस कड़ी में पटना के कुल 20 जगह चिन्हित किए गए हैं. जहां इन बाइकर्स गैंग का जमवाड़ा लगा रहता है. जल्द ही इन बाइकर्स गैंग के जमावड़े और आपराधिक गतिविधियों को तोड़ने की कवायद शुरू कर दी जाएगी. -विनय तिवारी, सेंट्रल एसपी

पटना: बीते कई दिनों से बाइकर्स गैंग का आतंक देखने को मिल रहा है. कहीं मोबाइल छिनईती तो कहीं चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इस मामले को लेकर सिटी एसपी (सेंट्रल) विनय तिवारी ने कहा है कि जल्द ही बाइकर्स गैंग पर लगाम लगाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें: CM से मुकेश सहनी ने मांगी माफी, बोले-दोबारा नहीं होगी गलती, विपक्ष बर्खास्तगी पर अड़ा

पुलिस ने लगाया था लगाम
बाइकर्स गैंग पटना के विभिन्न इलाकों में फैले हुए हैं. इन सभी का अलग-अलग गैंग है. काफी पहले इन बाइकर्स गैंग के सदस्यों पर पटना पुलिस ने लगाम लगाया था. लेकिन एक बार फिर से बाइकर्स गैंग सक्रिय हो गए हैं. ये बाइकर्स गैंग किंग्स ऑफ पटना, बाप्स ऑफ पटना, महाकाल के नाम से सक्रिय है. आंकड़ों के अनुसार 90 प्रतिशत छिनतई की घटनाओं में शामिल अपराधियों को पुलिस नहीं पकड़ पाती है.

देखें रिपोर्ट.

कई घटनाओं को देते हैं अंजाम
पूर्व की घटनाओं पर अगर नजर डालें तो बाइकर्स गैंग छिनतई ही नहीं बल्कि अन्य कई घटनाओं में संलिप्त रहे हैं. ये गैंग प्लॉट पर कब्जा करवाने और इलाके में फायरिंग कर लोगों में दहशत फैलाने जैसी घटनाओं को भी अंजाम देते हैं. इन बाइकर्स गैंग का अपना एक अलग व्हाट्सएप ग्रुप होता है. इस ग्रुप में एक मैसेज किया जाता है. फिर ग्रुप के सभी सदस्य एक जगह इकट्ठे हो जाते हैं और फिर सुनियोजित ढ़ंग से घटना को अंजाम देते हैं.

ये भी पढ़ें: बंगाल में दो तिहाई सीटों के साथ बनेगी BJP की सरकार, दीदी का जाना तय: शाहनवाज हुसैन

जगह को किया गया चिन्हित
इन बाइकर्स गैंग के बढ़ते मनोबल को तोड़ने के लिए सेंट्रल एसपी विनय तिवारी ने एक रणनीति के तहत पटना के 20 जगह को चिन्हित किया है. सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी का कहना है कि जल्द ही इन बाइकर्स गैंग के सदस्यों पर कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व के बाइकर्स गैंग के इतिहास को देखते हुए आपराधिक मामलों में शामिल बाइकर्स गैंग के सदस्यों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. इस कड़ी में पटना के कुल 20 जगह चिन्हित किए गए हैं. जहां इन बाइकर्स गैंग का जमवाड़ा लगा रहता है. जल्द ही इन बाइकर्स गैंग के जमावड़े और आपराधिक गतिविधियों को तोड़ने की कवायद शुरू कर दी जाएगी. -विनय तिवारी, सेंट्रल एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.