पटना: देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. राज्य में भी कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है और अगर बात पीएमसीएच की करें. तो अस्पताल के कई जूनियर डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कर्मियों में कोरोना पॉजिटिव मिलने की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी बीच मेडिकल कॉलेज में वार्षिक परीक्षाएं संचालित की जा रही है, जो लॉकडाउन के वजह से पोस्टपोंड हो गई थी. पीएमसीएच के प्राचार्य का कहना है कि परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न करा ली जाएगी.
करोना संक्रमण के बीच छात्रों की परीक्षा जारी
पीएमसीएच के मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विद्यापति चौधरी ने बताया कि अभी वह कोरोना के इलाज में व्यस्त हैं. लेकिन इसी बीच अस्पताल में मेडिकल छात्रों की परीक्षाएं भी चल रही है. उन्होंने बताया कि भी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल छात्रों की परीक्षाएं चल रही है, जिसमें शुक्रवार के दिन थ्योरी पेपर कंप्लीट हो गए. उन्होंने बताया कि 4 थ्योरी के पेपर थे और अब मौखिक परीक्षा होना बाकी है. उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा टीचर का लिस्ट आया है और यह टीचर विभिन्न विभागों के मौखिक परीक्षा लेंगे.
'निर्धारित समय पर होगी परीक्षा'
पीएमसीएच के बैचलर ऑफ एमबीबीएस के कुछ छात्र संक्रमण की स्थिति को देखते हुए परीक्षा की डेट को आगे करने की मांग कर रहे थे. इस मामले पर पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने परीक्षा की डेट निर्धारित कर दी हैं और उस डेट पर परीक्षाएं संपन्न करा ली जाएंगी. उन्होंने बताया कि मेडिकल की पीजी की परीक्षाएं अभी चल रही है और अंडर ग्रैजुएट की भी परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने वाली है.
बता दें कि एमबीबीएस फर्स्ट, सेकंड और थर्ड ईयर के छात्रों ने बिना परीक्षा लिए ही इंटरनल मार्क्स के आधार पर प्रमोट करने की मांग की थी.