पटना: पीएमसीएच ने लावारिस लाशों के दाह संस्कार के लिए एक नई पहल की है. अस्पताल प्रशासन खुद के आंतरिक संसाधनों की मदद से अब लावारिस लाशों का दाह संस्कार करेगा. अस्पताल की इस पहल की डॉक्टरों ने काफी सराहना की है.
रोगी कल्याण समिति करेगी फंड
सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में लावारिस लाशों के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिखाया है. अस्पताल प्रशासन सरकारी खर्च के इंतजार के बगैर खुद के संसाधनों से लावारिस लाशों का दाह संस्कार करने की पहल की है. पीएमसीएच के रोगी कल्याण समिति इसको फंड करेगी. इसके लिए समिति प्रति लाश 1000 रुपये खर्च करेगी.
बैठक में हुआ निर्णय
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि अस्पताल प्रशासन और रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. इसमें अस्पताल में आने वाले हजारों की संख्या में गरीब और लावारिस मरीज जिनकी मौत हो जाती है. उनके दाह संस्कार के लिए रोगी कल्याण समिति की ओर से 1000 रुपया फंड किया जाएगा. ताकि लावारिस लाशों का दाह संसकार आसानी से हो सके. उन्होंने कहा कि कई बार लाश अस्पताल में लावारिस लाश पड़ी रहती है. उनके घर वाले शव लेने से मना कर देते हैं. लेकिन, अस्पताल की जिम्मेदारी है कि शव का रीति रिवाज के तरीके से की जाए. इसके लिए अस्पताल ने ये पहल की है.