ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन के दूसरे दिन PMCH के डॉक्टरों को लग रहा टीका - पटना में कोरोना वैक्सीनेशन

सोमवार को दूसरे दिन टीकाकरण हो रहा है. टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो स्वास्थ्य कर्मियों की सूची आई है, उसमें सिर्फ पीएमसीएच के डॉक्टरों के ही नाम हैं. ऐसे में अस्पताल के डॉक्टर पूरे उत्साह भाव के साथ अस्पताल के नए इमरजेंसी भवन में वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं.

वैक्सीन
वैक्सीन
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 4:27 PM IST

पटनाः प्रदेश भर में सोमवार के दिन कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण चल रहा है. यह टीकाकरण अभियान का दूसरा दिन है. पीएमसीएच में दूसरे दिन के टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो स्वास्थ्य कर्मियों की सूची आई है, उसमें सिर्फ अस्पताल के डॉक्टरों के ही नाम हैं. ऐसे में अस्पताल के डॉक्टर पूरे उत्साह भाव के साथ अस्पताल के नए इमरजेंसी भवन में वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं.

वैक्सीन लेती फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर रिचा सिंह
वैक्सीन लेती फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर रिचा सिंह

सुबह 10 बजे शुरू हुआ टीकाकरण
पीएमसीएच में टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन सोमवार सुबह 10:00 बजे से टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ है. यह शाम 5:00 बजे तक चलेगा. अस्पताल के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के नोडल पदाधिकारी डॉ राणा एनके सिंह समेत अस्पताल के कई चिकित्सकों ने भी अपना टीकाकरण कराया. दिन के 12:00 बजे तक 38 डॉक्टरों ने अस्पताल में कोरोना का टीका लगवा लिया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- 'तांडव' वेब सीरीज पर बोले बीजेपी सांसद रवि किशन- 'किसी धर्म का मखौल उड़ाना ठीक नहीं'

इंदु शेखर को लगा पहला टीका
वैक्सीनेशन के दूसरे दिन अस्पताल में सबसे पहला टीका सर्जरी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर इंदु शेखर सिंह ने लगवाया. लिस्ट में इनका नाम तीन नंबर पर था. वहीं वैक्सीन के लिए लिस्ट में पहला नाम अस्पताल के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी का था. जिन्होंने दूसरे नंबर पर टीका लिया. इसके बाद वैक्सीनेशन कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ राणा एनके सिंह ने टीका लिया. इसके बाद अस्पताल के विभिन्न डॉक्टरों ने टीका लगवाना शुरू किया. जिनका आज के लिस्ट में नाम था.

वैक्सीन लेने के बाद विक्ट्री साइन दिखाते डॉक्टर
वैक्सीन लेने के बाद विक्ट्री साइन दिखाते डॉक्टर

डॉक्टरों ने दिखाया विक्ट्री साइन
पीएमसीएच में फिजियोलॉजिस्ट डॉक्टर रिचा सिंह ने भी कोरोना का टीका लगवाया. वे टीका लगवाने के दौरान वह बेहद बेफिक्र दिखीं. टीका लगवाने के बाद डॉक्टरों ने विक्ट्री का साइन दिखाया और कहा वैक्सीन से डरने की कोई जरूरत नहीं है. प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि उन्होंने टीका लगवाया है. वैक्सीन से बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद अपने शरीर में कोई अंतर महसूस नहीं हो रहा है. पूर्व की भांति ही लगातार अपना काम कर रहे हैं.

पीएमसीएच में वैक्सीनेशन
पीएमसीएच में वैक्सीनेशन

ये भी पढ़ें- पूर्णिया के बाल वैज्ञानिकों का कमाल, वेस्ट केले से बनाया न्यूट्रिशन से भरपूर गुड़

टीकाकरण को भेजे जाते हैं 100 नाम
गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा राजस्व समिति के पोर्टल से 100 नाम भेजे जाते हैं. जिनका अगले दिन टीकाकरण होना होता है. शाम तक नाम आ जाता है. फिर अस्पताल की ओर से उन्हें मैसेज भेजा जाता है. और कॉल करके बुलाया जाता है कि अगले दिन आपको वैक्सीन लगेगा. निर्धारित समय पर पहुंच जाएं. वैक्सीनेशन के लिए जब लोग पहुंचते हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन होता है. उनका कंसेंट फॉर्म भराया जाता है और फिर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण रूम में भेज दिया जाता है.

पीएमसीएच में वैक्सीनेशन
पीएमसीएच में वैक्सीनेशन

ये भी पढ़ें- इस योजना में कलाकार ने भरा रंग, निकल पड़ी 'नल-जल-एक्सप्रेस'

नॉर्मल इंजेक्शन की तरह है वैक्सीनेशन
पीएमसीएच में वैक्सीनेशन कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ राणा एनके सिंह ने बताया कि उन्होंने भी वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है. वह वैक्सीन लगवाने के 2 घंटे बाद भी बिल्कुल पूर्व की भांति ही स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार कोई नॉर्मल इंजेक्शन लगता है. उसी प्रकार कोरोना वैक्सीन लेते समय उन्हें महसूस हुआ. कोई अलग से विशेष अनुभूति नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में पहले दिन वैक्सीनेशन में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा हुआ है.

उन्हें पूरी उम्मीद है कि दूसरे दिन भी जो 100 लोगों का वैक्सीन के लिए नाम गया है. वे सभी लोग पहुंचेंगे. शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगेगा. उन्होंने बताया कि दूसरे दिन जो वैक्सीनेशन के लिए राज्य स्वास्थ समिति की ओर से उनके पास सूची आई है उसमें अस्पताल के डॉक्टरों का ही नाम है.

पटनाः प्रदेश भर में सोमवार के दिन कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण चल रहा है. यह टीकाकरण अभियान का दूसरा दिन है. पीएमसीएच में दूसरे दिन के टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो स्वास्थ्य कर्मियों की सूची आई है, उसमें सिर्फ अस्पताल के डॉक्टरों के ही नाम हैं. ऐसे में अस्पताल के डॉक्टर पूरे उत्साह भाव के साथ अस्पताल के नए इमरजेंसी भवन में वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं.

वैक्सीन लेती फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर रिचा सिंह
वैक्सीन लेती फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर रिचा सिंह

सुबह 10 बजे शुरू हुआ टीकाकरण
पीएमसीएच में टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन सोमवार सुबह 10:00 बजे से टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ है. यह शाम 5:00 बजे तक चलेगा. अस्पताल के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के नोडल पदाधिकारी डॉ राणा एनके सिंह समेत अस्पताल के कई चिकित्सकों ने भी अपना टीकाकरण कराया. दिन के 12:00 बजे तक 38 डॉक्टरों ने अस्पताल में कोरोना का टीका लगवा लिया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- 'तांडव' वेब सीरीज पर बोले बीजेपी सांसद रवि किशन- 'किसी धर्म का मखौल उड़ाना ठीक नहीं'

इंदु शेखर को लगा पहला टीका
वैक्सीनेशन के दूसरे दिन अस्पताल में सबसे पहला टीका सर्जरी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर इंदु शेखर सिंह ने लगवाया. लिस्ट में इनका नाम तीन नंबर पर था. वहीं वैक्सीन के लिए लिस्ट में पहला नाम अस्पताल के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी का था. जिन्होंने दूसरे नंबर पर टीका लिया. इसके बाद वैक्सीनेशन कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ राणा एनके सिंह ने टीका लिया. इसके बाद अस्पताल के विभिन्न डॉक्टरों ने टीका लगवाना शुरू किया. जिनका आज के लिस्ट में नाम था.

वैक्सीन लेने के बाद विक्ट्री साइन दिखाते डॉक्टर
वैक्सीन लेने के बाद विक्ट्री साइन दिखाते डॉक्टर

डॉक्टरों ने दिखाया विक्ट्री साइन
पीएमसीएच में फिजियोलॉजिस्ट डॉक्टर रिचा सिंह ने भी कोरोना का टीका लगवाया. वे टीका लगवाने के दौरान वह बेहद बेफिक्र दिखीं. टीका लगवाने के बाद डॉक्टरों ने विक्ट्री का साइन दिखाया और कहा वैक्सीन से डरने की कोई जरूरत नहीं है. प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि उन्होंने टीका लगवाया है. वैक्सीन से बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद अपने शरीर में कोई अंतर महसूस नहीं हो रहा है. पूर्व की भांति ही लगातार अपना काम कर रहे हैं.

पीएमसीएच में वैक्सीनेशन
पीएमसीएच में वैक्सीनेशन

ये भी पढ़ें- पूर्णिया के बाल वैज्ञानिकों का कमाल, वेस्ट केले से बनाया न्यूट्रिशन से भरपूर गुड़

टीकाकरण को भेजे जाते हैं 100 नाम
गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा राजस्व समिति के पोर्टल से 100 नाम भेजे जाते हैं. जिनका अगले दिन टीकाकरण होना होता है. शाम तक नाम आ जाता है. फिर अस्पताल की ओर से उन्हें मैसेज भेजा जाता है. और कॉल करके बुलाया जाता है कि अगले दिन आपको वैक्सीन लगेगा. निर्धारित समय पर पहुंच जाएं. वैक्सीनेशन के लिए जब लोग पहुंचते हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन होता है. उनका कंसेंट फॉर्म भराया जाता है और फिर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण रूम में भेज दिया जाता है.

पीएमसीएच में वैक्सीनेशन
पीएमसीएच में वैक्सीनेशन

ये भी पढ़ें- इस योजना में कलाकार ने भरा रंग, निकल पड़ी 'नल-जल-एक्सप्रेस'

नॉर्मल इंजेक्शन की तरह है वैक्सीनेशन
पीएमसीएच में वैक्सीनेशन कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ राणा एनके सिंह ने बताया कि उन्होंने भी वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है. वह वैक्सीन लगवाने के 2 घंटे बाद भी बिल्कुल पूर्व की भांति ही स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार कोई नॉर्मल इंजेक्शन लगता है. उसी प्रकार कोरोना वैक्सीन लेते समय उन्हें महसूस हुआ. कोई अलग से विशेष अनुभूति नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में पहले दिन वैक्सीनेशन में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा हुआ है.

उन्हें पूरी उम्मीद है कि दूसरे दिन भी जो 100 लोगों का वैक्सीन के लिए नाम गया है. वे सभी लोग पहुंचेंगे. शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगेगा. उन्होंने बताया कि दूसरे दिन जो वैक्सीनेशन के लिए राज्य स्वास्थ समिति की ओर से उनके पास सूची आई है उसमें अस्पताल के डॉक्टरों का ही नाम है.

Last Updated : Jan 18, 2021, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.