पटना: पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने जब 2017 में निगम की कुर्सी संभाली थी. तो उस समय उनका सपना था कि पटना के जितने भी फुटपाथी दुकानदार हैं. उन्हें एक जगह दुकान खोलने के लिए जमीन उपलब्ध करवाया जाय. इसको ध्यान में रखकर मेयर ने 2017 में ही फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाने की व्यवस्था का फैसला लिया था. लेकिन यह अब तक धरातल पर नहीं उतर पाया है. इसी के खिलाफ अब निगम को घरने की तैयारी चल रही है.
यह भी पढ़ें- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व: गश्त पर निकले वनकर्मियों को मिला बाघ का शव, वन विभाग में हड़कंप
'जब नगर निगम अपने बोर्ड की बैठक और स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में वेंडिंग जोन को धरातल पर उतारने के लिए योजनाओं की स्वीकृति दे दी थी और विभाग के तरफ से काम को लेकर निविदा भी निकाल दिया गया था. काम शुरू भी हो गया था. तो फिर विभाग ने इन कामों को क्यों रोक दिया है. इन सभी विषयों को लेकर हम कल निगम प्रशासन और नगर विकास विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सांकेतिक धरना देने जा रहे हैं. यदि हमारी बातों को निगम प्रशासन के अधिकारी और नगर विकास विभाग के अधिकारी गंभीरता से नहीं लेते हैं. तो हमारी लड़ाई निगम प्रशासन नगर विकास विभाग के खिलाफ जारी रहेगी.'- आशीष सिन्हा, सशक्त स्थाई समिति सदस्य, पीएमसी
पटना नगर निगम के खिलाफ मोर्चा
वेंडिंग जोन अब तक धरातल पर नहीं उतर सका है. जिसको लेकर नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य वार्ड 38 के वार्ड पार्षद आशीष सिन्हा कल से निगम प्रशासन और नगर विकास विभाग के अधिकारियों के खिलाफ धरना देने जा रहे हैं.