ETV Bharat / state

बिहार में आज से बढ़ गया सियासी पारा, रण में पीएम मोदी और राहुल गांधी

बिहार विधानसभा चुनाव के सियासी समर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उतर रहे हैं. राहुल गांधी रैली कर महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे. वहीं पीएम मोदी एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

election
election
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 12:48 AM IST

Updated : Oct 23, 2020, 9:48 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान अब पूरे शबाब पर है. सभी दल प्रचार अभियान में जोरशोर से लग गए हैं. इस दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी प्रचार अभियान में उतर जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने प्रचार अभियान की शुरूआत रोहतास जिले के डेहरी के बियाडा मैदान से करेंगे, जहां वे एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे गया के गांधी मैदान पहुंचेंगे जहां एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने अपनी रैली से पहले ट्वीट कर कहा, 'कल बिहार के अपने भाइयों और बहनों के बीच रहने का अवसर मिलेगा. सासाराम, गया और भागलपुर में रैलियों को संबोधित करूंगा. इस दौरान एनडीए के विकास के एजेंडे को जनता-जनार्दन के सामने रखूंगा और उनसे अपने गठबंधन के लिए आशीर्वाद मांगूंगा.'

  • कल बिहार के अपने भाइयों और बहनों के बीच रहने का अवसर मिलेगा। सासाराम, गया और भागलपुर में रैलियों को संबोधित करूंगा। इस दौरान एनडीए के विकास के एजेंडे को जनता-जनार्दन के सामने रखूंगा और उनसे अपने गठबंधन के लिए आशीर्वाद मांगूंगा।

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डेहरी और भागलपुर में रैलियों में पीएम मोदी के साथ रहेंगे. जबकि, गया में मोदी के साथ जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री और हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी मंच साझा करेंगे.

हिसुआ-कहलगांव में राहुल गांधी की रैली
इधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने बताया कि राहुल गांधी अपनी पहली रैली नवादा के हिसुआ में करेंगे, जबकि उनकी दूसरी रैली भागलपुर जिले के कहलगांव में होगी. उन्होंने बताया कि हिसुआ में उनके साथ राजद के नेता तेजस्वी यादव भी रहेंगे.

चुनावी रण में ताल ठोक रहे सभी दल
बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण में 28 नवंबर को 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और आखिरी चरण में सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा. इस चुनाव में राजद जहां कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ चुनावी मैदान में है, वहीं भाजपा और जदयू सहित चार दल मिलकर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान अब पूरे शबाब पर है. सभी दल प्रचार अभियान में जोरशोर से लग गए हैं. इस दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी प्रचार अभियान में उतर जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने प्रचार अभियान की शुरूआत रोहतास जिले के डेहरी के बियाडा मैदान से करेंगे, जहां वे एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे गया के गांधी मैदान पहुंचेंगे जहां एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने अपनी रैली से पहले ट्वीट कर कहा, 'कल बिहार के अपने भाइयों और बहनों के बीच रहने का अवसर मिलेगा. सासाराम, गया और भागलपुर में रैलियों को संबोधित करूंगा. इस दौरान एनडीए के विकास के एजेंडे को जनता-जनार्दन के सामने रखूंगा और उनसे अपने गठबंधन के लिए आशीर्वाद मांगूंगा.'

  • कल बिहार के अपने भाइयों और बहनों के बीच रहने का अवसर मिलेगा। सासाराम, गया और भागलपुर में रैलियों को संबोधित करूंगा। इस दौरान एनडीए के विकास के एजेंडे को जनता-जनार्दन के सामने रखूंगा और उनसे अपने गठबंधन के लिए आशीर्वाद मांगूंगा।

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डेहरी और भागलपुर में रैलियों में पीएम मोदी के साथ रहेंगे. जबकि, गया में मोदी के साथ जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री और हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी मंच साझा करेंगे.

हिसुआ-कहलगांव में राहुल गांधी की रैली
इधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने बताया कि राहुल गांधी अपनी पहली रैली नवादा के हिसुआ में करेंगे, जबकि उनकी दूसरी रैली भागलपुर जिले के कहलगांव में होगी. उन्होंने बताया कि हिसुआ में उनके साथ राजद के नेता तेजस्वी यादव भी रहेंगे.

चुनावी रण में ताल ठोक रहे सभी दल
बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण में 28 नवंबर को 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और आखिरी चरण में सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा. इस चुनाव में राजद जहां कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ चुनावी मैदान में है, वहीं भाजपा और जदयू सहित चार दल मिलकर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.

Last Updated : Oct 23, 2020, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.