पटना: केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को देशभर के 1500 जगह पर गरीब कल्याण सम्मेलन ( Garib Kalyan Sammelan) का आयोजन किया गया और सभी साइट वर्चुअल (PM Modi Talk To Banka People) माध्यम से जुड़े रहे. इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के शिमला से संबोधित किया और बिहार में भी विभिन्न जगहों पर सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पटना के ज्ञान भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, आरसीपी सिंह की मौजूदगी में लोगों ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना.
पढ़ें- पीएम किसान सम्मान निधि योजना: शिमला से नरेंद्र मोदी LIVE
कई लाभार्थियों से पीएम ने की बात: इस मौके पर केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही गरीबों के लिए लाभार्थी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों में से कईयों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत किया और उनका अनुभव जाना. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की एक 11वीं किश्त जारी की, जिससे 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 21000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर हो गए.
बांका की ललिता से पीएम ने किया संवाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांका की ललिता देवी से बातचीत की और इस दौरान ललिता देवी से प्रधानमंत्री ने उनके अनुभवों को जाना. ललिता देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से उन्हें पक्का मकान उपलब्ध हुआ है. पहले वह मिट्टी के घर में रहती थी और परिवार को बरसात के समय में पानी टपकने से काफी परेशानी होती थी. घर में पहले शौचालय भी नहीं था और बाहर शौचालय जाने में शर्मिंदगी महसूस होती थी. अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें पक्का मकान उपलब्ध होने के साथ-साथ मकान में शौचालय भी उपलब्ध हो गया है.
"अब हम सम्मान से जीवन जी रहे हैं. उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस भी प्राप्त हुआ है. ऐसे में अब गोईंठा पर खाना नहीं बनाती हूं और धुएं के प्रकोप से बचती हूं. मेरे चार बच्चे हैं और बच्चों की पढ़ाई में भी और मकान बन जाने से सुविधा हो रही है. एलपीजी गैस से सुबह सुबह आसानी से खाना बना लेती हूं और बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए भेज देती हूं."- ललिता देवी, बांका
त्रिपुरा में रहने वाले बिहार के युवक से भी बात: प्रधानमंत्री ने वेस्ट त्रिपुरा में रहने वाले बिहार के युवक पंकज से भी बातचीत की और पंकज ने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के माध्यम से उन्हें काफी लाभ हुआ है. लॉकडाउन के समय त्रिपुरा में रहने के बावजूद उन्हें आसानी से राशन उपलब्ध हो पाया.
वही कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार के केंद्र में विगत 8 वर्षों के शासन के दौरान देश में काफी विकास के कार्य हुए हैं और गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं सीधे गरीबों तक आसानी से उपलब्ध हो पाई है. इस सरकार में बजट का आकार भी बड़ा है. पहले मनरेगा के लिए दो लाख करोड़ का फंड होता था जिसे अब बढ़ाकर 5 लाख करोड़ से अधिक का कर दिया गया है.
"पहले राष्ट्रीय राजमार्ग प्रतिवर्ष 1279 किलोमीटर बना करते थे. अब इसकी क्षमता 40000 किलोमीटर से अधिक की हो गई है. आज समर्थ भारत विज्ञान युक्त भारत बढ़ रहा है. कुछ लोग प्रधानमंत्री मोदी को गाली देते-देते विदेशों में जाकर भारत को गाली देने लगते हैं."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों का लिया गया फीड बैक: पीएम मोदी ने इस दौरान देशभर में मौजूद केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत की. इनमें पीएम किसान सम्मान, मुद्रा ऋण स्कीम, पीएम आवास योजना जैसी केंद्रीय योजनाएं शामिल हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और पीएम मोदी ने इनके साथ संवाद किया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP