नई दिल्ली/पटना: राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो सुबोध मेहता ने कहा कि देश भीषण कोरोना संकट (corona epidemic) से जूझ रहा है. एक तरफ लोग मर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार जमीन पर कहीं नजर नहीं आ रही है. ऐसा लगता है कि पर्दे के पीछे छूप गई है.उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (pm modi) घबराए हुए हैं.
ये भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग प्रखंड स्तर के अस्पतालों का करना चाहता है वेल इक्विप्ड - मंगल पाण्डेय
सवालों से डर गए पीएम मोदी
पीएम मोदी अगले महिने G7 देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्रिटेन नहीं जा रहे हैं. उनको डर है की दुनिया और इंटरनेशनल मीडिया उनसे पूछेगी की कोरोना संकट से निपटने में आप कैसे फेल हो गए तो वह इसका जवाब नहीं दे पाएंगे. भारत में भी वह किसी बैठक में शामिल नहीं होना चाहते हैं. विपक्षी दलों की बात को भी पीएम मोदी नहीं सुनते हैं.
केंद्र सरकार को एक बैठक बुलानी चाहिए जिसमें सत्तापक्ष, विपक्ष के दलों और एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर बैठक और निर्णय हो कि कैसे इस आपात स्थिति से लड़ना है? कोरोना महामारी से सामूहिक रूप से लड़ने की जरूरत है. सब का सुझाव लेकर सर्वसम्मति से एक ब्लू प्रिंट तैयार कर उस पर काम करने की जरुरत है. उन्होंने कहा की केंद्र सरकार को राज्यों को भगवान भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए. उनकी हर संभव मदद करनी चाहिए. किसी राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत अच्छी है तो किसी राज्य कि स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर ज्यादा मजबूत नहीं है. केंद्र को राज्यों को बिलकुल नहीं कहना चाहिए कि आप जैसे चाहें, वैसे कोरोना से लड़ाई लड़ें.