ETV Bharat / state

13 जनवरी को बिहार में पीएम मोदी, परियोजना का करेंगे शुभारंभ, भरेंगे हुंकार - पीएम मोदी का बिहार दौरा

PM Modi Bihar Tour: भारतीय जनता पार्टी संभवतः जनवरी महीने से ही चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इसका आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले है. वहीं, 10 महीने के अंदर 10 बड़े नेताओं का कार्यक्रम होने हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2024, 7:23 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम पार्टियां तैयारी में जुट गई है. सभी पार्टियों में बैठक का दौड़ शुरू हो चुका है. इस बीच बिहार को साधना के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी कमर कस ली है. भाजपा ने चुनाव को लेकर अपना प्लान तैयार कर लिया है.

2 महीने में 10 बड़े नेताओं का कार्यक्रम: मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के ज्यादातर सीटों को जीतने के लिए भाजपा पार्टी ने रणनीति बना ली है. इसको लेकर कोर कमिटी की बैठक भी की जा चुकी है. वहीं, अब भाजपा के तमाम कद्दावर नेताओं के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं. बताया जा रहा कि 2 महीने के अंदर 10 बड़े नेताओं का कार्यक्रम होने हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का आगाज करने जा रहे हैं.

बिहार में पीएम मोदी के 3 कार्यक्रम: भारतीय जनता पार्टी संभवतः जनवरी महीने से ही चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रही है. आचार संहिता लगने से पहले पार्टी पहले फेज का चुनाव प्रचार खत्म कर लेना चाहती है. बताया जा रहा कि बिहार के अंदर भाजपा के बड़े नेताओं के 10 कार्यक्रम होने हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन कार्यक्रम होंगे.

बेतिया से करेंगे चुनावी प्रचार की शुरुआत: भाजपा सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को बिहार दौरे पर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेतिया में सभा होगा. वे बिहार में बेतिया से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे.

बिहारवासियों को मिलेगी कई सौगात: बिहार दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार वासियों को कई सौगात भी देंगे. सुगौली में इंडियन ऑयल की परियोजना का शुभारंभ करेंगे. वहीं, करीब 6500 करोड़ रुपए की लागत से योजना पूरी हुई है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.

बैठक में लिए गए कई फैसले: बता दें कि भाजपा द्वारा रविवार को कोर कमिटी की बैठक की गई थी. जहां कार्यकर्ताओं को विधानसभा अनुसार, सभी मोर्चे का सम्मेलन करने, शक्ति केंद्र प्रमुखों का सम्मेलन करने, लाभार्थी सम्मेलन करने और नए मतदाताओं का स्वागत कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही समान विचार वाले संगठन संस्थान और व्यक्ति से संपर्क बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़े- प्रधानमंत्री का मिशन बिहार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में रह सकते हैं मौजूद, बढ़ी हलचल

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम पार्टियां तैयारी में जुट गई है. सभी पार्टियों में बैठक का दौड़ शुरू हो चुका है. इस बीच बिहार को साधना के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी कमर कस ली है. भाजपा ने चुनाव को लेकर अपना प्लान तैयार कर लिया है.

2 महीने में 10 बड़े नेताओं का कार्यक्रम: मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के ज्यादातर सीटों को जीतने के लिए भाजपा पार्टी ने रणनीति बना ली है. इसको लेकर कोर कमिटी की बैठक भी की जा चुकी है. वहीं, अब भाजपा के तमाम कद्दावर नेताओं के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं. बताया जा रहा कि 2 महीने के अंदर 10 बड़े नेताओं का कार्यक्रम होने हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का आगाज करने जा रहे हैं.

बिहार में पीएम मोदी के 3 कार्यक्रम: भारतीय जनता पार्टी संभवतः जनवरी महीने से ही चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रही है. आचार संहिता लगने से पहले पार्टी पहले फेज का चुनाव प्रचार खत्म कर लेना चाहती है. बताया जा रहा कि बिहार के अंदर भाजपा के बड़े नेताओं के 10 कार्यक्रम होने हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन कार्यक्रम होंगे.

बेतिया से करेंगे चुनावी प्रचार की शुरुआत: भाजपा सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को बिहार दौरे पर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेतिया में सभा होगा. वे बिहार में बेतिया से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे.

बिहारवासियों को मिलेगी कई सौगात: बिहार दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार वासियों को कई सौगात भी देंगे. सुगौली में इंडियन ऑयल की परियोजना का शुभारंभ करेंगे. वहीं, करीब 6500 करोड़ रुपए की लागत से योजना पूरी हुई है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.

बैठक में लिए गए कई फैसले: बता दें कि भाजपा द्वारा रविवार को कोर कमिटी की बैठक की गई थी. जहां कार्यकर्ताओं को विधानसभा अनुसार, सभी मोर्चे का सम्मेलन करने, शक्ति केंद्र प्रमुखों का सम्मेलन करने, लाभार्थी सम्मेलन करने और नए मतदाताओं का स्वागत कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही समान विचार वाले संगठन संस्थान और व्यक्ति से संपर्क बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़े- प्रधानमंत्री का मिशन बिहार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में रह सकते हैं मौजूद, बढ़ी हलचल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.