पटना: जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पहली कैबिनेट की बैठक में ही एक हस्ताक्षर से दस लाख लोगों को नौकरी देने की बात कर रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की हकीकत कुछ और है.
- तेजस्वी यादव के 'लाॅ और आर्डर से समझौता नहीं करेंगे ' के संवाद पर निशाना साधते हुए नीरज कुमार ने कहा जिसके प्रत्याशियों की सूची में अपराधियों की भरमार है, वही कानून व्यवस्था पर व्याख्यान कर रहा है.
- नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से उन्हें जब एक व्यक्ति को नौकरी देने का मौका मिला तो उन्होंने देह व्यापार अधिनियम के आरोपी को नौकरी देकर अपना सचिव नियुक्त कर दिया. पहले भी इस मसले को उन्होंने उठाया था पर तेजस्वी यादव ने चुप्पी साध ली थी.
- तेजस्वी यादव ने कहा था कि वह लाॅ और आर्डर से समझौता नहीं करेंगे, ये राजबल्लभ यादव जो गुनहगाार बने हैं. किस मामले में बने हैं. अरुण यादव किस मामले में जेल में हैं, शहाबुद्दीन किस मामले में जेल में है. अनंत सिंह को टिकट क्यों दिया. ये लोग क्या है समाज के वाहक हैं क्या ?
- एक सवाल अनैतिक अधिनियम के लिए देह व्यापार के आरोपी मनीष यादव से आपका रिश्ता क्या है. क्या उनके पास कोई विडियो क्लिप है या उनके पास कोई आपके लिए संदेश है. आपको उन्हें हटाने में क्या मजबूरी हो रही है. जो अपना निजी सहायक अनैतिक देह व्यापार आरोपी को रखेगा. उससे बिहार के नौजवान और बिहार की जनता क्या उम्मीद करेगी ?
- जो टिकट देने में समझौता कर सकता है, जिसकी संगति ऐसे लोगों से है तो स्वाभिवक प्रवृति ऐसी ही होगी. साथ ही साथ तेजस्वी यादव युवाओं को रोजगार देने की बात करते हैं, इससे अधिक हास्यास्पद क्या हो सकता है भला ! तेजस्वी नौकरी देने की बात कर रहे हैं लेकिन देह व्यापार अधिनियम में आरोपी को उन्होंने अपना निजी सचिव बना रखा है. आखिर नौकरी देने की यही पात्रता है क्या ?