पटना: 20 मार्च से प्रदेश में बिहार क्रिकेट लीग शुरू हो रहा है. जो 26 मार्च तक चलेगा और इसमें 5 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें पटना पाइलट्स, अंगिका अवेंजर्स, भागलपुर बुल्स, गया ग्लेडिएटर्स और दरभंगा डायमंड्स शामिल है. टूर्नामेंट को लेकर फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दिया है. इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी टीम अलग-अलग स्टेडियम और मैदानों में प्रैक्टिस कर रहे हैं.
बिहार क्रिकेट लीग के पदाधिकारी और इस लीग के स्पॉन्सर इलाइट स्पोर्ट्स के डायरेक्टर निशांत दयाल ने बताया 'सभी टीमों के खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है. अलग-अलग टीमों के खिलाड़ी अलग-अलग जगहों पर प्रैक्टिस कर रहे हैं. पटना के ऊर्जा स्टेडियम, मोइनुल हक स्टेडियम, पठान क्रिकेट एकेडमी और दानापुर रेलवे स्टेडियम में खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं.'
उन्होंने बताया कि 18 मार्च और 19 मार्च के दिन खिलाड़ियों को रात में फ्लड लाइट ऑन कर ट्रायल मैच कराया जाएगा. जिसमें खिलाड़ियों को 5-5 ओवर की प्रैक्टिस कराई जाएगी ताकि फ्लडलाइट में खेलने का अनुभव खिलाड़ी प्राप्त कर सकें.
ये भी पढ़ेंः बिहार में अब कोरोना का कोवैक्सीन का ही लगेगा टीका, कोविशिल्ड बंद
निशांत दयाल ने बताया कि खिलाड़ियों के फिजियो के लिए भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के फिजियोथैरेपिस्ट आए हुए हैं. जो खिलाड़ियों की मदद करेंगे. इस लीग में सभी फ्रेंचाइजी टीमों के पास एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मौजूद रहेंगे. जिससे खिलाड़ियों के प्रतिभा में निखार आएगा.