ETV Bharat / state

पटना में खेल सम्मान समारोह का आयोजन, बिहार क्रिकेट से जुड़े तमाम खिलाड़ी सम्मानित - Lakshya Ingetech Player Award Ceremony

पटना में लक्ष्य इंजीटेक का खिलाड़ी सम्मान समारोह (Lakshya Ingetech Player Award Ceremony) आयोजित हुआ. इस मौके पर लक्ष्य इंजीटेक के मैनेजिंग पार्टनर सूर्यनारायण राजू ने कहा कि हमारी कंपनी अपने काम के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का पूरा निर्वहन करती है और उसी का एक हिस्सा है यह खेल सम्मान समारोह. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

पटना में खेल सम्मान समारोह का आयोजन
पटना में खेल सम्मान समारोह का आयोजन
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 11:31 AM IST

पटना: राजधानी पटना के दारोगा राय पथ स्थित दारोगा राय भवन में खेल सम्मान समारोह (Sports honor ceremony in Patna) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम लक्ष्य इंजिटेक के द्वारा आयोजित किया गया था. जिसमें बिहार क्रिकेट से जुड़े तमाम खिलाड़ी, कोच और क्रिकेट प्रोमोटर को सम्मानित किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माउंट कार्मेल हाई स्कूल की डायरेक्टर मीनू सिंह और विशिष्ट अतिथि के तौर पर पटना जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: खेत को बनाया ग्राउंड.. यूट्यूब को कोच... बिहार की बेटी श्वेता शाही का ऐसा रहा इंटरनेशनल सफर

पटना में खेल सम्मान समारोह: इस मौके पर लक्ष्य इंजिटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर सूर्यनारायण राजू ने कहा कि उन्होंने 20 वर्षों तक क्रिकेट खेला. उसके बाद वे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी का अपने कार्यों के साथ-साथ सामाजिक दायित्व भी है, जिसे वह पूरा करते हैं. उसी का हिस्सा है यह खेल सम्मान समारोह. उन्होंने कहा कि इस साल से यह खेल सम्मान समारोह शुरू किया गया है और बिहार क्रिकेट के जो अंडर-19 के उभरते खिलाड़ी हैं महिला और पुरुष वर्ग से, बिहार क्रिकेट के वैसे खिलाड़ी जो लंबे समय तक बिहार के लिए खेले हैं लेकिन उनका कोई बड़ा नाम नहीं है. आज भी वह अपना जीवन क्रिकेट को ही दे रहे हैं. जो क्रिकेट में फिजियो का काम कर रहे हैं, उन सभी को यहां सम्मानित किया गया है ताकि वह अपने कार्य के प्रति और मोटिवेटेड हो और प्रदेश में खेल आगे बढ़े.

ये भी पढ़ें: बिहार के युवाओं की खेल में बढ़ी दिलचस्पी, लेकिन ग्राउंड नहीं होने से टूट रहे सपने

खिलाड़ी-कोच और क्रिकेट प्रोमोटर सम्मानित: वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीनू सिंह ने कहा कि वह प्रदेश में हर प्रकार के खेल को बढ़ाने की दिशा में काम करती हैं. जो भी खिलाड़ी अपने खेल विधा में उत्कृष्ट होता है, उसे अपने यहां वह निशुल्क शिक्षा देती हैं. साथ ही साथ वह खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए आए दिन कमजोर वर्ग के खिलाड़ियों को खेल किट उपलब्ध कराती हैं. उन्होंने कहा कि आज इस सम्मान समारोह में कई लड़कियों ने भी सम्मान प्राप्त किया है और यह गौरव की बात है कि प्रदेश में अब लड़कियां भी खेल में आगे बढ़ रही है और लड़कों के बराबर अपनी जगह बना रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले दिनों में खेल का अच्छा भविष्य दिख रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना के दारोगा राय पथ स्थित दारोगा राय भवन में खेल सम्मान समारोह (Sports honor ceremony in Patna) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम लक्ष्य इंजिटेक के द्वारा आयोजित किया गया था. जिसमें बिहार क्रिकेट से जुड़े तमाम खिलाड़ी, कोच और क्रिकेट प्रोमोटर को सम्मानित किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माउंट कार्मेल हाई स्कूल की डायरेक्टर मीनू सिंह और विशिष्ट अतिथि के तौर पर पटना जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: खेत को बनाया ग्राउंड.. यूट्यूब को कोच... बिहार की बेटी श्वेता शाही का ऐसा रहा इंटरनेशनल सफर

पटना में खेल सम्मान समारोह: इस मौके पर लक्ष्य इंजिटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर सूर्यनारायण राजू ने कहा कि उन्होंने 20 वर्षों तक क्रिकेट खेला. उसके बाद वे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी का अपने कार्यों के साथ-साथ सामाजिक दायित्व भी है, जिसे वह पूरा करते हैं. उसी का हिस्सा है यह खेल सम्मान समारोह. उन्होंने कहा कि इस साल से यह खेल सम्मान समारोह शुरू किया गया है और बिहार क्रिकेट के जो अंडर-19 के उभरते खिलाड़ी हैं महिला और पुरुष वर्ग से, बिहार क्रिकेट के वैसे खिलाड़ी जो लंबे समय तक बिहार के लिए खेले हैं लेकिन उनका कोई बड़ा नाम नहीं है. आज भी वह अपना जीवन क्रिकेट को ही दे रहे हैं. जो क्रिकेट में फिजियो का काम कर रहे हैं, उन सभी को यहां सम्मानित किया गया है ताकि वह अपने कार्य के प्रति और मोटिवेटेड हो और प्रदेश में खेल आगे बढ़े.

ये भी पढ़ें: बिहार के युवाओं की खेल में बढ़ी दिलचस्पी, लेकिन ग्राउंड नहीं होने से टूट रहे सपने

खिलाड़ी-कोच और क्रिकेट प्रोमोटर सम्मानित: वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीनू सिंह ने कहा कि वह प्रदेश में हर प्रकार के खेल को बढ़ाने की दिशा में काम करती हैं. जो भी खिलाड़ी अपने खेल विधा में उत्कृष्ट होता है, उसे अपने यहां वह निशुल्क शिक्षा देती हैं. साथ ही साथ वह खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए आए दिन कमजोर वर्ग के खिलाड़ियों को खेल किट उपलब्ध कराती हैं. उन्होंने कहा कि आज इस सम्मान समारोह में कई लड़कियों ने भी सम्मान प्राप्त किया है और यह गौरव की बात है कि प्रदेश में अब लड़कियां भी खेल में आगे बढ़ रही है और लड़कों के बराबर अपनी जगह बना रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले दिनों में खेल का अच्छा भविष्य दिख रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.