ETV Bharat / state

दिल्ली से पटना जा रहे विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग, खराब मौसम के कारण रूट किया गया डायवर्ट

author img

By

Published : Jun 1, 2020, 9:30 PM IST

दिल्ली से पटना के लिए उड़ा विमान खराब मौसम के कारण वाराणसी के लिए डायवर्ट कर दिया गया. बाद में मौसम के ठीक होने के बाद यात्रियों को दुबार पटना लाया गया.

patna
patna

पटना/नई दिल्ली : लॉकडाउन के दौरान विमानों का परिचालन शुरू हो गया. दिल्ली से पटना आने वाले विमान स्पाइसजेट एसजी 8480 को मौमस में खराबी के कराण वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. विमान के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद यात्रियों की नाराजगी देखी गई. इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि विमान का एसी बंद है. गर्मी से काफी परेशानी हो रही है. एसी बंद होने पर एयरलाइंस के अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखते हुए जहाज से उतारकर जमीन पर ही बैठा दिया गया.

यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर पर बैठने के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी. यात्रियों का आरोप है कि उन्हें खाना-पीना कुछ नहीं दिया गया. बता दें कि ये पूरा मामला शनिवार का है. जिसका वीडियो अब सामने आया है. दरअसल, शनिवार की रात दिल्ली से पटना के लिए उड़ा विमान खराब मौसम के कारण वाराणसी के लिए डायवर्ट कर दिया गया. विमान को 8:10 में वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. जहां यात्रियों के बैठने के लिए कोई समूचित व्यवस्था नहीं की गई थी. हालांकि रात 12 के बाद पिर से विमान वाराणसी से पटना के लिए उड़ान भरा.

देखिए रिपोर्ट

खराब मौसम के कारण नहीं हुई लैंडिंग
मालूम हो कि शनिवार की शाम पटना में मौसम खराब हो गया था. इसी दौरान दिल्ली से लगभग 100 से अधिक यात्रियों को लेकर स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी 8480 पटना हवाई क्षेत्र में पहुंचा. लेकिन, मौसम में खराबी के कारण पटना लैंड नहीं कर पाया और वाराणसी के लिए डायवर्ट कर दिया गया. विमान उतरने के बाद यात्रियों ने शिकायत किया कि विमान का एसी नहीं खराब होने के कारण गर्मी से परेशानी झेलनी पड़ी.

एयरपोर्ट निदेशक ने दी जानकारी
एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप माथुर ने बताया कि विमान के वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पता चला कि पटना में मौसम ठीक होने के बाद रवाना किया गया. यात्रियों को जमीन पर बिठाने के सवाल पर एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी मिलते ही यात्रियों फौरन टर्मिनल भवन में शिफ्ट किया जाए. लेकिन पायलट के मुताबिक मौसम के ठीक होने बात पर उन्हें फिर ले जाने की बात कही गई. हालांकि, इस दौरान यात्रियों की हुई परेशानी को लेकर आकाशदीप माथुर ने खेद जताया है.

पटना/नई दिल्ली : लॉकडाउन के दौरान विमानों का परिचालन शुरू हो गया. दिल्ली से पटना आने वाले विमान स्पाइसजेट एसजी 8480 को मौमस में खराबी के कराण वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. विमान के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद यात्रियों की नाराजगी देखी गई. इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि विमान का एसी बंद है. गर्मी से काफी परेशानी हो रही है. एसी बंद होने पर एयरलाइंस के अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखते हुए जहाज से उतारकर जमीन पर ही बैठा दिया गया.

यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर पर बैठने के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी. यात्रियों का आरोप है कि उन्हें खाना-पीना कुछ नहीं दिया गया. बता दें कि ये पूरा मामला शनिवार का है. जिसका वीडियो अब सामने आया है. दरअसल, शनिवार की रात दिल्ली से पटना के लिए उड़ा विमान खराब मौसम के कारण वाराणसी के लिए डायवर्ट कर दिया गया. विमान को 8:10 में वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. जहां यात्रियों के बैठने के लिए कोई समूचित व्यवस्था नहीं की गई थी. हालांकि रात 12 के बाद पिर से विमान वाराणसी से पटना के लिए उड़ान भरा.

देखिए रिपोर्ट

खराब मौसम के कारण नहीं हुई लैंडिंग
मालूम हो कि शनिवार की शाम पटना में मौसम खराब हो गया था. इसी दौरान दिल्ली से लगभग 100 से अधिक यात्रियों को लेकर स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी 8480 पटना हवाई क्षेत्र में पहुंचा. लेकिन, मौसम में खराबी के कारण पटना लैंड नहीं कर पाया और वाराणसी के लिए डायवर्ट कर दिया गया. विमान उतरने के बाद यात्रियों ने शिकायत किया कि विमान का एसी नहीं खराब होने के कारण गर्मी से परेशानी झेलनी पड़ी.

एयरपोर्ट निदेशक ने दी जानकारी
एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप माथुर ने बताया कि विमान के वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पता चला कि पटना में मौसम ठीक होने के बाद रवाना किया गया. यात्रियों को जमीन पर बिठाने के सवाल पर एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी मिलते ही यात्रियों फौरन टर्मिनल भवन में शिफ्ट किया जाए. लेकिन पायलट के मुताबिक मौसम के ठीक होने बात पर उन्हें फिर ले जाने की बात कही गई. हालांकि, इस दौरान यात्रियों की हुई परेशानी को लेकर आकाशदीप माथुर ने खेद जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.