पटना: एनआईटी पटना में इस साल की कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जहां पहले चरण में संस्थान के 7 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है. एनआईटी पटना के प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज सम्राट मुखर्जी ने बताया कि शुरुआती चरण में 7 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है.
ये सभी छात्र कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम के हैं. वहीं उन्होंने बताया कि संस्थान के 2 छात्रों का प्लेसमेंट अधिकतम राशि 27.5 लाख के सालाना पैकेज पर हुआ है और अन्य 5 छात्रों को 15 लाख का सालाना पैकेज मिला है.
'अमेजन कंपनी ने 27.5 लाख के पैकेज पर किया हायर'
सम्राट मुखर्जी ने बताया कि संस्थान के छात्र गौरव राय और अंकित कुमार को अमेजन कंपनी ने 27.5 लाख के पैकेज पर हायर किया है. वहीं अन्य 5 छात्र अंकित कुमार, अमन आलम बोरा, सुधांशु यादव, राहुल कुमार और आयुष कुमार को सेबर कंपनी ने 15 लाख के सालाना पैकेज पर हायर किया है. इसके साथ ही सेबर कंपनी ने संस्थान के कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम के 5 छात्रों को इंटर्नशिप के लिए भी चुना है.
7 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट
बता दें कि इस बार एनआईटी पटना में कोरोना संक्रमण के कारण ऑनलाइन कैंपस सेलेक्शन की प्रक्रिया अपनाई गई. 7 और 8 अगस्त के दिन ऑनलाइन कैंपस सिलेक्शन की प्रक्रिया आयोजित की गई थी. जिसमें इन 7 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ.