पटना: आईआईटी पटना के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. 30 छात्र ऐसे हैं जिनका सालाना पैकेज 40 लाख से अधिक है. वहीं ऐसे छात्र जिनका सालाना पैकेज 30 लाख रुपए से अधिक है उनकी संख्या 95 है. आईआईटी पटना (IIT Patna) के प्लेसमेंट इंचार्ज प्रोफेसर अश्विनी के मुताबिक साल 2023 में आईआईटी पटना का एवरेज एनुअल पैकेज 23.09 लाख रुपए रहा है. वहीं पिछले वर्ष प्लेसमेंट का एनुअल पैकेज 17.50 लाख रुपए था.
पढ़ें- IIT Patna और सॉफ्टवेयर कंपनी राॅयनेट के बीच MOU, साॅफ्टवेयर निर्माण पर होगा काम
एक छात्र को मिला हाईएस्ट पैकेज 82.05 लाख रुपये: आईआईटी पटना के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के इंचार्ज प्रोफेसर अश्विनी के मुताबिक इस बार कैंपस प्लेसमेंट के लिए गूगल, जगुआर लैंड रोवर, एडोब, सैमसंग जैसे 40 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियों और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मिलाकर कुल 162 कंपनियों ने हिस्सा लिया. हाईएस्ट पैकेज एक छात्र को 82.05 लाख रुपए का मिला है.
प्रोफेसर अश्विनी ने कही ये बात: प्रोफेसर अश्विनी ने बताया है कि आईआईटी पटना का मजबूत शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ उद्योग उन्मुख अनुसंधान और नवाचार के प्रति संस्थान के व्यावहारिक दृष्टिकोण इस बात का प्रमाण है कि यह उत्कृष्ट प्लेसमेंट हासिल हुआ है. उन्होंने बताया कि यह संस्थान उद्योग के मांग वाले रुझानों के अनुसार छात्रों का पोषण कर रहा है और नेतृत्व और आलोचनात्मक सोच की सांस्कृति छात्रों में विकसित कर रहा है.
कुल 413 स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट: आईआईटी पटना (IIT Patna) में लगातार दूसरे साल 400 से अधिक स्टूडेंट्स को कई मल्टीनेशनल कंपनियों के प्लेसमेंट प्राप्त हुए हैं. कुल 413 स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है, जिसमें 13 स्टूडेंट्स को 50 लाख रुपए से अधिक का पैकेज मिला है.