ETV Bharat / state

पटना: घाट की सफाई कर रहे सफाईकर्मी को मिली पिस्टल, मचा हड़कंप - पटना में महापर्व छठ

पटना में सोमवार को गंगा घाट पर साफ सफाई के दौरान पिस्टल से हड़कंप मच गया. वहीं, सफाई कर्मी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Pistol found during cleaning on ganga ghat in patna
Pistol found during cleaning on ganga ghat in patna
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 5:36 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में महापर्व छठ (Chhath Puja) के लिए गंगा घाटों (Ganga Ghat) की सफाई की जा रही है. इसी क्रम में सफाई कर्मी को कचरे में पिस्टल मिला. पिस्टल मिलने से घाट पर हड़कंप मच गया. मामला पीरबहोर थाना (Pirbahor Police Station) क्षेत्र के पटना कॉलेज स्थित कदम घाट का है. प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी अशोक कुमार और सफाई कर्मियों ने पिस्टल को पुलिस को सौंप दिया है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें - Chhath Puja: पटना के गंगा घाटों पर छठ व्रतियों के लिए मुकम्मल तैयारी

दरअसल, पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना कॉलेज स्थित कदम घाट पर प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी अशोक कुमार और सफाई कर्मियों के द्वारा घाटों और उसके आसपास की सफाई की जा रही थी. इसी दौरान कचरा पेटी के ढेर को साफ करने के क्रम में सफाई कर्मी को मिट्टी से सना एक पिस्टल मिला. जिसके बाद सफाई कर्मी और मौजूद पदाधिकारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल, पुलिस बरामद हुए पिस्टल को घाट पर छुपाने की मंशा को तलाशने में जुटी है. बरामद पिस्टल की मैगजीन खाली है.

देखें वीडियो

वहीं, लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जोरों से तैयारियां चल रही है. यह पर्व 4 दिनों तक चलता है. ऐसे में पटना नगर निगम ने छठ को लेकर सभी तैयारियां मुक्कमल कर ली है. संक्रमण के स्तर में कमी आने के बाद इस वर्ष गंगा घाटों पर छठ पूजा धूमधाम से मनाने की तैयारी की गई. वहीं, घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी 82 घाटों को निगरानी के लिए 21 सेक्टरों में बांटा गया है. हर एक सेक्टर में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को तैनात करने के आदेश पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं. वहीं कुल 131 वाच टावर के जरिए घाटों की निगरानी की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें - पटना में मुस्लिम महिलाओं ने छठ घाटों की सफाई कर दिया सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश

पटना: बिहार की राजधानी पटना में महापर्व छठ (Chhath Puja) के लिए गंगा घाटों (Ganga Ghat) की सफाई की जा रही है. इसी क्रम में सफाई कर्मी को कचरे में पिस्टल मिला. पिस्टल मिलने से घाट पर हड़कंप मच गया. मामला पीरबहोर थाना (Pirbahor Police Station) क्षेत्र के पटना कॉलेज स्थित कदम घाट का है. प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी अशोक कुमार और सफाई कर्मियों ने पिस्टल को पुलिस को सौंप दिया है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें - Chhath Puja: पटना के गंगा घाटों पर छठ व्रतियों के लिए मुकम्मल तैयारी

दरअसल, पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना कॉलेज स्थित कदम घाट पर प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी अशोक कुमार और सफाई कर्मियों के द्वारा घाटों और उसके आसपास की सफाई की जा रही थी. इसी दौरान कचरा पेटी के ढेर को साफ करने के क्रम में सफाई कर्मी को मिट्टी से सना एक पिस्टल मिला. जिसके बाद सफाई कर्मी और मौजूद पदाधिकारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल, पुलिस बरामद हुए पिस्टल को घाट पर छुपाने की मंशा को तलाशने में जुटी है. बरामद पिस्टल की मैगजीन खाली है.

देखें वीडियो

वहीं, लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जोरों से तैयारियां चल रही है. यह पर्व 4 दिनों तक चलता है. ऐसे में पटना नगर निगम ने छठ को लेकर सभी तैयारियां मुक्कमल कर ली है. संक्रमण के स्तर में कमी आने के बाद इस वर्ष गंगा घाटों पर छठ पूजा धूमधाम से मनाने की तैयारी की गई. वहीं, घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी 82 घाटों को निगरानी के लिए 21 सेक्टरों में बांटा गया है. हर एक सेक्टर में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को तैनात करने के आदेश पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं. वहीं कुल 131 वाच टावर के जरिए घाटों की निगरानी की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें - पटना में मुस्लिम महिलाओं ने छठ घाटों की सफाई कर दिया सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.