ETV Bharat / state

पटना: गंगा पर बने पीपा पुल पर यातायात सेवा फिर से बहाल, आंधी में 12 दिन पहले टूट गई थी दियारा की लाइफलाइन

12 दिन पूर्व भयंकर आंधी में दो खंडों में पीपा पुल टूट गया था. जो बनकर फिर तैयार हो गया है. दियारा का लाइफलाइन माने जाने वाला यह ब्रिज दो खंडों में टूटने के बाद गुरुवार से पुनः आम जनता के लिए चालू हो गया है. पुल के चालू होने से दियारा की जनता में खुशी की लहर है.

गंगा पर बने पीपापुल पर यातायात सेवा फिर से बहाल
गंगा पर बने पीपापुल पर यातायात सेवा फिर से बहाल
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 9:48 AM IST

पटना: जिले के दियारा का लाइफ लाइन माने जाने वाला पीपा पुल ( Pipa Pul ) दो खंडों में टूटने के बाद गुरुवार से पुनः आम जनता के लिए चालू हो गया है. कार्यपालक अभियंता, ठेकेदार के अथक प्रयास के बाद पुनः गुरुवार से पुल आम लोगों के लिए चालू कर दिया गया है. गुरुवार को संध्या 7 बजे से पुल पर यातायात चालू है. पुल को चालू होने से दियारा की जनता में खुशी की लहर है.

ये भी पढ़ें- पाटलिपुत्र सांसद ने दियारा पीपा पुल का लिया जायजा, 2 दिनों में कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

आंधी में टूट गया था पीपा पुल
गौरतलब है कि यह पुल 12 दिन पूर्व भयंकर आंधी में दो खंडों में टूट गया था, तब से पुल पर यातायात बंद था. दियारा की जनता नौका के सहारे दियारा से शहर और शहर से दियारा आते-जाते थे. दियारा के सभी स्तर के समाजसेवियों सहित आम जनता पुल को शीघ्र जुड़वाने की मांग कर रहे थे.

गंगा पर बने पीपापुल पर यातायात सेवा फिर से बहाल
गंगा पर बने पीपापुल पर यातायात सेवा फिर से बहाल

ये भी पढ़ें- Darbhanga News: केवटगामा पुल पर मंडरा रहा खतरा, मुश्किल में बड़ी आबादी

पुल बनने से लोगों में खुशी
पुल को शीघ्र जुड़वाने की मांग को लेकर जवान किसान मजदूर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राम भजन सिंह यादव ने आंदोलन करने की भी चेतावनी दे रखी थी. जनहित में दियारा का पीपा पुल पुनः चालू कराने के लिए पाटलिपुत्र के सांसद राम कृपाल यादव, दानापुर के विधायक रीतलाल यादव ने भी सरकार पर दबाव बनाए हुए थे. बहरहाल, अब लोगों को पीपापुल फिर से मुहैया कराने से जनता मे उत्सव का माहौल है.

पटना: जिले के दियारा का लाइफ लाइन माने जाने वाला पीपा पुल ( Pipa Pul ) दो खंडों में टूटने के बाद गुरुवार से पुनः आम जनता के लिए चालू हो गया है. कार्यपालक अभियंता, ठेकेदार के अथक प्रयास के बाद पुनः गुरुवार से पुल आम लोगों के लिए चालू कर दिया गया है. गुरुवार को संध्या 7 बजे से पुल पर यातायात चालू है. पुल को चालू होने से दियारा की जनता में खुशी की लहर है.

ये भी पढ़ें- पाटलिपुत्र सांसद ने दियारा पीपा पुल का लिया जायजा, 2 दिनों में कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

आंधी में टूट गया था पीपा पुल
गौरतलब है कि यह पुल 12 दिन पूर्व भयंकर आंधी में दो खंडों में टूट गया था, तब से पुल पर यातायात बंद था. दियारा की जनता नौका के सहारे दियारा से शहर और शहर से दियारा आते-जाते थे. दियारा के सभी स्तर के समाजसेवियों सहित आम जनता पुल को शीघ्र जुड़वाने की मांग कर रहे थे.

गंगा पर बने पीपापुल पर यातायात सेवा फिर से बहाल
गंगा पर बने पीपापुल पर यातायात सेवा फिर से बहाल

ये भी पढ़ें- Darbhanga News: केवटगामा पुल पर मंडरा रहा खतरा, मुश्किल में बड़ी आबादी

पुल बनने से लोगों में खुशी
पुल को शीघ्र जुड़वाने की मांग को लेकर जवान किसान मजदूर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राम भजन सिंह यादव ने आंदोलन करने की भी चेतावनी दे रखी थी. जनहित में दियारा का पीपा पुल पुनः चालू कराने के लिए पाटलिपुत्र के सांसद राम कृपाल यादव, दानापुर के विधायक रीतलाल यादव ने भी सरकार पर दबाव बनाए हुए थे. बहरहाल, अब लोगों को पीपापुल फिर से मुहैया कराने से जनता मे उत्सव का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.