ETV Bharat / state

Pinky Letter to Tejashwi Yadav: 'महादेव कसम! Pinky ने तो..' वैलेंटाइन वीक पर सामने आया लड़की का वन साइडेड लवर - वैलेंटाइन वीक

Valentine Week वैलेंटाइन वीक पर बिहार में एक पत्र काफी चर्चा का विषय बन गया है. पिंकी ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पत्र लिखा (Pinky Letter to Tejashwi Yadav) है. जिसके बाद अब पिंकी के लवर प्रभात बांधुल्य (pinky one sided lover prabhat bandhulya) ने ईटीवी की खबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टैक करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि प्रभात एक युवा साहित्यकार है. पढ़ें पूरी खबर

पिंकी की चिट्ठी पर प्रभात बांधुल्य का जवाब
पिंकी की चिट्ठी पर प्रभात बांधुल्य का जवाब
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 5:10 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 5:16 PM IST

पटना: पिंकी नाम की एक लड़की ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नाम एक पत्र लिखा है. इस खत में बनारस वाला इश्क किताब के लेखक प्रभात बांधुल्य का भी जिक्र है, चिट्ठी में बेरोजगार पिंकी तेजस्वी यादव (pinky letter to tejashwi yadav on unemployment) से कह रही है कि आप तो लव मैरेज कर लिए है, लेकिन हमारे मैरेज पर बेरोजगारी का अर्चन लगल है. यह चिट्ठी मगही में बड़े ही मजेदार तरीके से लिखी गई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़ें: Love Letter For Tejashwi :'नौकरी न मिली तो इहो वैलेंटाइन पार हो जाई, तेजस्वी के नाम पिंकी की चिट्ठी Viral

प्रभात बांधुल्य.. पिंकी के वन साइडेड 'लभर' : तेजस्वी को पत्र लिखकर पिंकी तो हिट हो गई. लेकिन सवाल ये है कि आखिर पिंकी कौन है. लेकिन पिंकी नाम से इस चिट्ठी के वायरल होने के बाद बनारस वाला इश्क किताब के लेखक ने भी सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ईटीवी भारत की खबर को टैक करते हुए लिखा- ''लव लेटर जब दूसरे को भेजना था तो बीच में मेरा नाम काहे ला जोड़ दी पिंकी जी. खैर चिट्ठी अब ख़बर में है. और इसी बहाने हम भी.''

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पिंकी के लेटर पर प्रभात बांधुल्य का जवाब : हालांकि कौन है पिंकी यह प्रभात बांधुल्य को भी नहीं पता है. एक इंटरव्यू के दौरान प्रभात कहते है कि मुझे माध्यम बनाकर हो सकता है कि यह खत लिखा गया होगा. मैं औरंगाबाद जिले से हूं, मैंने तेजस्वी यादव के साथ चुनाव प्रचार भी किया है, ऐसे में लगता है कि चिट्ठी में बेरोजगारी की बात उठाई गई है, इसलिए मुझे जरिया बनाया गया. उन्होंने कहा कि पिंकी को प्रेम की नहीं, रोजगार की जरूरत है.

'पिंकी ने हमको फेमस कर दिया यार' : प्रभात आगे कहते है कि मैं इंतजार कर रहा हूं, अगर तेजस्वी यादव जी कुछ बोलते है तो ठीक है, नहीं तो मैं 14 फरवरी को पिंकी को जरूर जवाब दूंगा. लेकिन मैं चाहता हूं कि तेजस्वी पहले ही सामने आ जाये. उन्होंने कहा कि मैं किसी का लवर नहीं हूं, मैं खुद रिलेशनशिप में हूं. लेकिन इस चिट्ठी से पिंकी तो हिट हो गई, लेकिन मेरी वाली नाराज हो गई. हालांकि प्रभात ने अपने फेसबुक पोस्ट में इतना जरूर लिखा- ''महादेव कसम ! पिंकी ने हमको फेमस कर दिया यार. शुक्रिया! मैं प्रयास करूंगा कि तेजस्वी जी से मेरी मुलाक़ात हो और इस विषय पर संवाद करूं.''

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

क्या है पिंकी की चिट्ठी में ? : डियर तेजस्वी जी, उपमुख्यमंत्री बिहार! आपको पता है, हम बड़ा टेंशन में हैं. आप तो लव मैरेज कर लिए, लेकिन हमर मैरिज पर बेरोजगारी के अड़चन में आकर फंस गई है. हम चार साल से लेखक 'प्रभात बांधुल्य' से वन साइडेड अफेयर में है. अफेयर के उम्र में करेंट अफेयर पढ़ने में लगे हुए हैं. सोचते हैं जब नौकरी लगेगा तो प्रपोज करेंगे और नौकरी तो लगने से रहा.

तेजस्वी के नाम पिंकी की चिट्ठी
तेजस्वी के नाम पिंकी की चिट्ठी

जानिए कौन हैं प्रभात बांधुल्य: बता दें कि प्रभात बांधुल्य बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं. वे एक युवका लेखक हैं. उनकी किताब बनारस वाला इश्क, यू कैन कॉल मी काफिर काफी चर्चित रही थी. प्रभात ने टीवी सीरियल में एकता कपूर के लिए कहानियां भी लिखी हैं. पिछले दिनों उनकी एक शॉर्ट फिल्म फिक्स रेट भी आई थी. साथ ही भोजपुरी फिल्म लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर भी चर्चा में रही थी.

पटना: पिंकी नाम की एक लड़की ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नाम एक पत्र लिखा है. इस खत में बनारस वाला इश्क किताब के लेखक प्रभात बांधुल्य का भी जिक्र है, चिट्ठी में बेरोजगार पिंकी तेजस्वी यादव (pinky letter to tejashwi yadav on unemployment) से कह रही है कि आप तो लव मैरेज कर लिए है, लेकिन हमारे मैरेज पर बेरोजगारी का अर्चन लगल है. यह चिट्ठी मगही में बड़े ही मजेदार तरीके से लिखी गई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़ें: Love Letter For Tejashwi :'नौकरी न मिली तो इहो वैलेंटाइन पार हो जाई, तेजस्वी के नाम पिंकी की चिट्ठी Viral

प्रभात बांधुल्य.. पिंकी के वन साइडेड 'लभर' : तेजस्वी को पत्र लिखकर पिंकी तो हिट हो गई. लेकिन सवाल ये है कि आखिर पिंकी कौन है. लेकिन पिंकी नाम से इस चिट्ठी के वायरल होने के बाद बनारस वाला इश्क किताब के लेखक ने भी सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ईटीवी भारत की खबर को टैक करते हुए लिखा- ''लव लेटर जब दूसरे को भेजना था तो बीच में मेरा नाम काहे ला जोड़ दी पिंकी जी. खैर चिट्ठी अब ख़बर में है. और इसी बहाने हम भी.''

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पिंकी के लेटर पर प्रभात बांधुल्य का जवाब : हालांकि कौन है पिंकी यह प्रभात बांधुल्य को भी नहीं पता है. एक इंटरव्यू के दौरान प्रभात कहते है कि मुझे माध्यम बनाकर हो सकता है कि यह खत लिखा गया होगा. मैं औरंगाबाद जिले से हूं, मैंने तेजस्वी यादव के साथ चुनाव प्रचार भी किया है, ऐसे में लगता है कि चिट्ठी में बेरोजगारी की बात उठाई गई है, इसलिए मुझे जरिया बनाया गया. उन्होंने कहा कि पिंकी को प्रेम की नहीं, रोजगार की जरूरत है.

'पिंकी ने हमको फेमस कर दिया यार' : प्रभात आगे कहते है कि मैं इंतजार कर रहा हूं, अगर तेजस्वी यादव जी कुछ बोलते है तो ठीक है, नहीं तो मैं 14 फरवरी को पिंकी को जरूर जवाब दूंगा. लेकिन मैं चाहता हूं कि तेजस्वी पहले ही सामने आ जाये. उन्होंने कहा कि मैं किसी का लवर नहीं हूं, मैं खुद रिलेशनशिप में हूं. लेकिन इस चिट्ठी से पिंकी तो हिट हो गई, लेकिन मेरी वाली नाराज हो गई. हालांकि प्रभात ने अपने फेसबुक पोस्ट में इतना जरूर लिखा- ''महादेव कसम ! पिंकी ने हमको फेमस कर दिया यार. शुक्रिया! मैं प्रयास करूंगा कि तेजस्वी जी से मेरी मुलाक़ात हो और इस विषय पर संवाद करूं.''

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

क्या है पिंकी की चिट्ठी में ? : डियर तेजस्वी जी, उपमुख्यमंत्री बिहार! आपको पता है, हम बड़ा टेंशन में हैं. आप तो लव मैरेज कर लिए, लेकिन हमर मैरिज पर बेरोजगारी के अड़चन में आकर फंस गई है. हम चार साल से लेखक 'प्रभात बांधुल्य' से वन साइडेड अफेयर में है. अफेयर के उम्र में करेंट अफेयर पढ़ने में लगे हुए हैं. सोचते हैं जब नौकरी लगेगा तो प्रपोज करेंगे और नौकरी तो लगने से रहा.

तेजस्वी के नाम पिंकी की चिट्ठी
तेजस्वी के नाम पिंकी की चिट्ठी

जानिए कौन हैं प्रभात बांधुल्य: बता दें कि प्रभात बांधुल्य बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं. वे एक युवका लेखक हैं. उनकी किताब बनारस वाला इश्क, यू कैन कॉल मी काफिर काफी चर्चित रही थी. प्रभात ने टीवी सीरियल में एकता कपूर के लिए कहानियां भी लिखी हैं. पिछले दिनों उनकी एक शॉर्ट फिल्म फिक्स रेट भी आई थी. साथ ही भोजपुरी फिल्म लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर भी चर्चा में रही थी.

Last Updated : Feb 9, 2023, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.