ETV Bharat / state

Video: पटना में बिक रही इस चाय का रंग क्यों है गुलाबी? सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान - ईटीवी बिहार

रमजान के पाक महीने में सब्जीबाग की शीर चाय पीने दूरदराज से लोग पहुंचते हैं. इसका जायका ऐसा है कि लोग इसकी एक-एक चुस्की बड़े इत्मीनान से लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस गुलाबी शीर चाय का रंग गुलाबी कैसे होता है? आइए आपको बताते हैं इस चाय की खासियत और इसका कश्मीर कनेक्शन. पढ़ें रिपोर्ट..

ेे
ेे
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 10:49 PM IST

पटनाः बिहार के पटना का शीर चाय (Sheer Tea in Patna) काफी मशहूर है. सब्जीबाग में मिलने वाले इस चाय की काफी डिमांड रहती है. दूरदराज से लोग इसे पीने के लिए पहुंचते हैं. इसकी मांग ऐसी है कि इफ्तार के बाद रोजेदार सीधा शीर चाय पीने सब्जीबाग पहुंचते हैं. रात भर यहां दुकान सजी रहती है. इसका जायका और इसका रंग ही इतना लाजवाब है कि हर कोई इसकी तरफ खिंचा चला आता है. आप यह जरूर जानते होंगे कि शीर चाय का रंग गुलाबी है. लेकिन क्या आपको पता है कि इसके बनाने के तरीके और सामग्री के कारण इसका रंग गुलाबी हो जाता है. आपको यह भी जानकर हैरानी होगी कि यह चाय कश्मीर की फेमस नून चाय है. इसे ही शीर चाय भी कहते हैं.

यह भी पढ़ें- पटना में रहते हैं तो मैरियो के टी स्टॉल पर जाइए.. चाय की चुस्की के साथ उठाइए रैप का आनंद

रोजाना बिकती हैं हजारों कप चायः सब्जीबाग में करीब 40 वर्षों से अपनी शीर चाय की दुकान सजाए मोहम्मद हैदर रमजान कहते हैं कि रमजान के पाक महीने में रोजाना 1000 से 2000 कप शीर चाय की बिक्री हो जाती है. वे कहते हैं कि पटना शहर शीर चाय के लिए भी काफी मशहूर है. खास कर रमजान के महीने में इस चाय का लुत्फ उठाने दूरदराज से लोग पटना के सब्जीबाग इलाके पहुंचते हैं. इस चाय को तैयार करने वाले मोहम्मद हैदर बताते हैं. इस चाय को कड़ी मशक्कत के बाद बनाया जाता है. लगभग 8 घंटे की तैयारी के बाद इसे बनाया जाता है. इस चाय में कश्मीरी पत्ती और ड्राई फ्रूट के साथ-साथ कई चीजों का मिश्रण किया जाता है. इस चाय को पीने से रोजेदारों को काफी ऊर्जा मिलती है.

सब्जीबाग में चाय बनाने की प्रक्रियाः सब्जीबाग में शीर चाय की शाही स्टॉल सजाए मोहम्मद हैदर बताते हैं कि इस चाय को बनाने के लिए कश्मीरी पत्ती को करीब 3 घंटे तक पानी में उबाला जाता है. फिर बिना छाने हुए इसे लच्छे की तरह 1 घंटे तक खौलाया जाता है. इससे चाय का रंग धीरे-धीरे गुलाबी हो जाता है. फिर इसे छानकर दोबारा चूल्हे पर चढ़ा कर कश्मीरी चाय पत्ती डालकर खौलाया जाता है. उसके बाद इसमें काजू, कागजी बादाम, छुहारा, दलचीनी, पोस्ता दाना, बड़ी इलायची, जाफरान, अखरोट और दूध डालकर करीब 4 घंटे खौलाया जाता है. तब जाकर बनती है लजीज शीर चाय.

कीमत भी ज्यादा नहींः मोहम्मद हैदर बताते हैं कि महंगाई के कारण इस शाही शीर चाय की कीमत फिलहाल 15 रुपए रखी गई है. उन्होंने 2 रुपए कप से चाय की बिक्री की शुरुआत की थी. मोहम्मद हैदर बताते हैं कि रमजान के पूरे एक महीने वह इस शाही शीर चाय की बिक्री करते हैं. 11 महीने वे इसी जगह पर आम चाय बनाकर लोगों को पिलाते हैं. इसी से उनके परिवार का गुजर-बसर होता है.

वक्फ मार्केट में बनायी गई थी पहली बार शीर चायः गौरतलब है कि 1962 में पटना में पहली बार अंजुमन इस्लामिया हॉल के सामने वफ्फ मार्केट में शीर चाय को गफ्फार उस्ताद ने बनाया था. करीब 10 सालों तक गफ्फार उस्ताद ने 1972 तक वफ्फ मार्केट के पास रोजेदारों को शीर चाय पिलाया. रोजा खोलने के बाद इस चाय का लुत्फ उठाने काफी लोग पहुंचते थे. गफ्फार उस्ताद के इंतकाल (मृत्यु) के बाद उनके चार शागिर्दों ने इस चाय को पटना के अलग-अलग जगहों पर बनाना शुरू कर दिया.

पिस्ता बादाम का डाला जाता है चूरनः आपको बता दें कि यह गुलाबी चाय कश्मीर में काफी फेमस है. ये गुलाबी रंग की चाय कश्मीर और लद्दाख में 'नून चाय' के नाम से मशहूर है, जिसका स्वाद नमकीन होता है. नून चाय या शीर चाय कश्मीर की पारंपरिक चाय है. यह हरी पत्तियों, दूध, नमक और बेकिंग सोडा के साथ बनाई जाती है. भारत में नून मतलब नमक समझा जाता है. नून चाय में बेकिंग सोडा डाला जाता है. यही वजह है कि इसका रंग गुलाबी होता है. नून चाय कश्मीरियों के ब्रेकफास्ट का प्रमुख हिस्सा है. इसे कटे हुए नट्स जैसे बादाम, पिस्ता आदि के साथ सर्व किया जाता है. यह विशेष प्रकार के बर्तन में पकाई जाती है और कोयले की आंच पर इसे पकाने पर इसका जायका लजीज हो जाता है. जब बेकिंग सोडा ग्रीन टी के साथ पकता है तो उसका रंग गुलाबी हो जाता है. इस चाय में इलायची और शुगर भी डाली जाती है. इस चाय का सेवन शरीर को गर्म रखने के लिए किया जाता है.

सेहत के लिए फायदेमंद है शीर चायः यह गुलाबी चाय सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. नून चाय एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है. साथ ही इसमें डाले जाने वाले बेकिंग सोडा की वजह से पेट फूलने जैसी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं. नून चाय में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स की वजह से हृदय की बीमारियों का खतरा कम होता है. इसलिए दिन में एक बार इसका सेवन आपको कई लाभ दे सकता है. कश्मीर का मौसम ठंडा होता है, इसलिए लोग इसे पीते हैं. नून चाय पीने से शरीर को कई लाभ मिलते हैं. नून चाय हृदय के लिए बेहतर है. इसके साथ ही तनाव को भी कम करती है. नून चाय में थियानिन पाया जाता है. यह स्ट्रेस बस्टर की तरह काम करता है.

ये भी पढ़ें- बिहार का 'नेशनल तैराक टी-स्टॉल', जानिए इस नाम के पीछे की दर्द भरी दास्तां

ये भी पढ़ें- प्यार में दिल टूटा तो बन गया 'बेवफा चायवाला'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार के पटना का शीर चाय (Sheer Tea in Patna) काफी मशहूर है. सब्जीबाग में मिलने वाले इस चाय की काफी डिमांड रहती है. दूरदराज से लोग इसे पीने के लिए पहुंचते हैं. इसकी मांग ऐसी है कि इफ्तार के बाद रोजेदार सीधा शीर चाय पीने सब्जीबाग पहुंचते हैं. रात भर यहां दुकान सजी रहती है. इसका जायका और इसका रंग ही इतना लाजवाब है कि हर कोई इसकी तरफ खिंचा चला आता है. आप यह जरूर जानते होंगे कि शीर चाय का रंग गुलाबी है. लेकिन क्या आपको पता है कि इसके बनाने के तरीके और सामग्री के कारण इसका रंग गुलाबी हो जाता है. आपको यह भी जानकर हैरानी होगी कि यह चाय कश्मीर की फेमस नून चाय है. इसे ही शीर चाय भी कहते हैं.

यह भी पढ़ें- पटना में रहते हैं तो मैरियो के टी स्टॉल पर जाइए.. चाय की चुस्की के साथ उठाइए रैप का आनंद

रोजाना बिकती हैं हजारों कप चायः सब्जीबाग में करीब 40 वर्षों से अपनी शीर चाय की दुकान सजाए मोहम्मद हैदर रमजान कहते हैं कि रमजान के पाक महीने में रोजाना 1000 से 2000 कप शीर चाय की बिक्री हो जाती है. वे कहते हैं कि पटना शहर शीर चाय के लिए भी काफी मशहूर है. खास कर रमजान के महीने में इस चाय का लुत्फ उठाने दूरदराज से लोग पटना के सब्जीबाग इलाके पहुंचते हैं. इस चाय को तैयार करने वाले मोहम्मद हैदर बताते हैं. इस चाय को कड़ी मशक्कत के बाद बनाया जाता है. लगभग 8 घंटे की तैयारी के बाद इसे बनाया जाता है. इस चाय में कश्मीरी पत्ती और ड्राई फ्रूट के साथ-साथ कई चीजों का मिश्रण किया जाता है. इस चाय को पीने से रोजेदारों को काफी ऊर्जा मिलती है.

सब्जीबाग में चाय बनाने की प्रक्रियाः सब्जीबाग में शीर चाय की शाही स्टॉल सजाए मोहम्मद हैदर बताते हैं कि इस चाय को बनाने के लिए कश्मीरी पत्ती को करीब 3 घंटे तक पानी में उबाला जाता है. फिर बिना छाने हुए इसे लच्छे की तरह 1 घंटे तक खौलाया जाता है. इससे चाय का रंग धीरे-धीरे गुलाबी हो जाता है. फिर इसे छानकर दोबारा चूल्हे पर चढ़ा कर कश्मीरी चाय पत्ती डालकर खौलाया जाता है. उसके बाद इसमें काजू, कागजी बादाम, छुहारा, दलचीनी, पोस्ता दाना, बड़ी इलायची, जाफरान, अखरोट और दूध डालकर करीब 4 घंटे खौलाया जाता है. तब जाकर बनती है लजीज शीर चाय.

कीमत भी ज्यादा नहींः मोहम्मद हैदर बताते हैं कि महंगाई के कारण इस शाही शीर चाय की कीमत फिलहाल 15 रुपए रखी गई है. उन्होंने 2 रुपए कप से चाय की बिक्री की शुरुआत की थी. मोहम्मद हैदर बताते हैं कि रमजान के पूरे एक महीने वह इस शाही शीर चाय की बिक्री करते हैं. 11 महीने वे इसी जगह पर आम चाय बनाकर लोगों को पिलाते हैं. इसी से उनके परिवार का गुजर-बसर होता है.

वक्फ मार्केट में बनायी गई थी पहली बार शीर चायः गौरतलब है कि 1962 में पटना में पहली बार अंजुमन इस्लामिया हॉल के सामने वफ्फ मार्केट में शीर चाय को गफ्फार उस्ताद ने बनाया था. करीब 10 सालों तक गफ्फार उस्ताद ने 1972 तक वफ्फ मार्केट के पास रोजेदारों को शीर चाय पिलाया. रोजा खोलने के बाद इस चाय का लुत्फ उठाने काफी लोग पहुंचते थे. गफ्फार उस्ताद के इंतकाल (मृत्यु) के बाद उनके चार शागिर्दों ने इस चाय को पटना के अलग-अलग जगहों पर बनाना शुरू कर दिया.

पिस्ता बादाम का डाला जाता है चूरनः आपको बता दें कि यह गुलाबी चाय कश्मीर में काफी फेमस है. ये गुलाबी रंग की चाय कश्मीर और लद्दाख में 'नून चाय' के नाम से मशहूर है, जिसका स्वाद नमकीन होता है. नून चाय या शीर चाय कश्मीर की पारंपरिक चाय है. यह हरी पत्तियों, दूध, नमक और बेकिंग सोडा के साथ बनाई जाती है. भारत में नून मतलब नमक समझा जाता है. नून चाय में बेकिंग सोडा डाला जाता है. यही वजह है कि इसका रंग गुलाबी होता है. नून चाय कश्मीरियों के ब्रेकफास्ट का प्रमुख हिस्सा है. इसे कटे हुए नट्स जैसे बादाम, पिस्ता आदि के साथ सर्व किया जाता है. यह विशेष प्रकार के बर्तन में पकाई जाती है और कोयले की आंच पर इसे पकाने पर इसका जायका लजीज हो जाता है. जब बेकिंग सोडा ग्रीन टी के साथ पकता है तो उसका रंग गुलाबी हो जाता है. इस चाय में इलायची और शुगर भी डाली जाती है. इस चाय का सेवन शरीर को गर्म रखने के लिए किया जाता है.

सेहत के लिए फायदेमंद है शीर चायः यह गुलाबी चाय सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. नून चाय एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है. साथ ही इसमें डाले जाने वाले बेकिंग सोडा की वजह से पेट फूलने जैसी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं. नून चाय में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स की वजह से हृदय की बीमारियों का खतरा कम होता है. इसलिए दिन में एक बार इसका सेवन आपको कई लाभ दे सकता है. कश्मीर का मौसम ठंडा होता है, इसलिए लोग इसे पीते हैं. नून चाय पीने से शरीर को कई लाभ मिलते हैं. नून चाय हृदय के लिए बेहतर है. इसके साथ ही तनाव को भी कम करती है. नून चाय में थियानिन पाया जाता है. यह स्ट्रेस बस्टर की तरह काम करता है.

ये भी पढ़ें- बिहार का 'नेशनल तैराक टी-स्टॉल', जानिए इस नाम के पीछे की दर्द भरी दास्तां

ये भी पढ़ें- प्यार में दिल टूटा तो बन गया 'बेवफा चायवाला'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.