पटना: पटना हाई कोर्ट में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित 35 लोगों के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की गई है. इस याचिका में मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी परियोजना हर घर नल जल योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है.
CBI जांच की मांग
सीएम नीतीश कुमार के साथ 35 लोगों पर याचिका दायर करवाते हुए याचिकाकर्ता ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है और दोषियों के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. उनका आरोप है कि सरकार की इस योजना से जुड़े लोगों ने धरातल पर काम नहीं करवाया और पैसा उठा लिया. सिर्फ कागजों पर काम को दिखाया जाता है. भीषण गर्मी में पानी की समस्या से कई जिले के लोग जूझ रहे थे. उन्हें पीएचईडी विभाग की तरफ से पानी वाले टैंकर भेजकर पेयजल की पूर्ति की गई. वहीं, ये लोगों कागज पर काम दिखाकर पैसे उठाते रहे.
हर घर नल जल योजना में हो रहा घोटाला- सेंगर
जनहित याचिका दायर करने के बाद जानकारी देते हुए याचिकाकर्ता एडवोकेट मणि भूषण सेंगर ने कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना में काफी घोटाला और भ्रष्टाचार हो रहा है. अगर इसकी सही तरीके से जांच हो तो यह बिहार का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा. मणि भूषण सेंगर ने कहा कि इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ 35 लोगों के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में याचिका दर्ज की है.