ETV Bharat / state

कुढ़नी में जारी मतगणना के बीच RJD कार्यालय में सन्नाटा - etv bharrat news

कुढ़नी उपचुनाव (Kurhani By Election Result) को लेकर महागठबंधन के सारे नेताओं ने बड़ी तैयारी की. उसके बावजूद आज पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. आरजेडी कार्यालय में कोई भी नेता, प्रवक्ता और कार्यकर्ता मौजूद नहीं हैं. पढ़ें पूरी खबर...

RJD कार्यालय में सन्नाटा
RJD कार्यालय में सन्नाटा
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 12:11 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 12:49 PM IST

पटना: बिहार के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. महागठबंधन के तमाम दल इस उपचुनाव को लेकर अपने तरफ से एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए थे. हालांकि महागठबंधन के आरजेडी कार्यालय में इस समय सन्नाटा छाया हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि कुढ़नी उपचुनाव के शुरुआती परिणामों को देखते हुए महागठबंधन के सारे नेताओं में सन्नाटा है. इसी कारण अभी तक कोई भी नेता अपनी प्रतिक्रिया देने से बचना चाह रहे हैं और इसी घबराहट में पार्टी कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'कुढ़नी में BJP की जीत तय.. दूर-दूर तक JDU नहीं', नवल किशोर यादव का दावा

पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में शांति: दरअसल कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के मतगणना के दिन पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में फिलहाल शांति छाई हुई है. जबकि आम दिनों में दिन के 10 बजते बजते ही कार्यकर्ताओं और ऑफिस के कर्मियों की भीड़ लग जाती थी. हालांकि यहां आने पर यह देखा गया कि कार्यालय खुला हुआ है. लेकिन कोई भी बड़े नेता, प्रवक्ता या फिर कार्यकर्ता यहां पर मौजूद नहीं है. यहीं वजह है कि किसी बड़े नेता या फिर पार्टी के प्रवक्ता के कार्यालय में नहीं होना चर्चा का विषय बना हुआ है.



जेडीयू कैंडिडेट मनोज कुशवाहा ने एक बार फिर बढ़त बना ली है. वह बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता से आगे चल रहे हैं. मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में मतगणना हो रही है. वहीं, पटना में चुनाव आयोग कंट्रोल रूम के जरिए इस पर नजर रखेगा. कुल 23 राउंड में मतगणना होगी. 5 दिसंबर को कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए 57.9 प्रतिशत वोट डाले गए. इसी के साथ 13 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. यहां बीजेपी और जेडीयू के बीच मुख्य मुकाबला है. हालांकि वीआईपी ने भी मजबूती से चुनाव लड़ा है. उधर, नतीजे आने से पहले राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है.

क्यों हो रहा उपचुनावः कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक अनिल सहनी पर राज्यसभा सांसद रहने के दौरान एलटीसी घोटाले का आरोप लगा है. इस आरोप पर सीबीआई जांच कर रही थी. अनिल सहनी जब राज्यसभा सांसद बने थे तो बिना यात्रा के लाखों रुपये का घोटाला हुआ था. एलटीसी घोटाला मामले में 31 अक्टूबर 2013 को सीबीआई ने केस दर्ज किया था. सीबीआई ने इस मामले में मनी लाउंड्रिंग एक्ट, धोखाधड़ी, सरकारी पद के दुरुपयोग की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अवकाश एवं यात्रा भत्ता घोटाला (LTC scam Case) मामले में उनको दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी.

ये भी पढ़ें: कुढ़नी में VIP को जीत की उम्मीद.. रिजल्ट से पहले ही मुकेश सहनी ने बनवाए ढाई क्विंटल घी के लड्डू

पटना: बिहार के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. महागठबंधन के तमाम दल इस उपचुनाव को लेकर अपने तरफ से एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए थे. हालांकि महागठबंधन के आरजेडी कार्यालय में इस समय सन्नाटा छाया हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि कुढ़नी उपचुनाव के शुरुआती परिणामों को देखते हुए महागठबंधन के सारे नेताओं में सन्नाटा है. इसी कारण अभी तक कोई भी नेता अपनी प्रतिक्रिया देने से बचना चाह रहे हैं और इसी घबराहट में पार्टी कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'कुढ़नी में BJP की जीत तय.. दूर-दूर तक JDU नहीं', नवल किशोर यादव का दावा

पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में शांति: दरअसल कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के मतगणना के दिन पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में फिलहाल शांति छाई हुई है. जबकि आम दिनों में दिन के 10 बजते बजते ही कार्यकर्ताओं और ऑफिस के कर्मियों की भीड़ लग जाती थी. हालांकि यहां आने पर यह देखा गया कि कार्यालय खुला हुआ है. लेकिन कोई भी बड़े नेता, प्रवक्ता या फिर कार्यकर्ता यहां पर मौजूद नहीं है. यहीं वजह है कि किसी बड़े नेता या फिर पार्टी के प्रवक्ता के कार्यालय में नहीं होना चर्चा का विषय बना हुआ है.



जेडीयू कैंडिडेट मनोज कुशवाहा ने एक बार फिर बढ़त बना ली है. वह बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता से आगे चल रहे हैं. मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में मतगणना हो रही है. वहीं, पटना में चुनाव आयोग कंट्रोल रूम के जरिए इस पर नजर रखेगा. कुल 23 राउंड में मतगणना होगी. 5 दिसंबर को कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए 57.9 प्रतिशत वोट डाले गए. इसी के साथ 13 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. यहां बीजेपी और जेडीयू के बीच मुख्य मुकाबला है. हालांकि वीआईपी ने भी मजबूती से चुनाव लड़ा है. उधर, नतीजे आने से पहले राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है.

क्यों हो रहा उपचुनावः कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक अनिल सहनी पर राज्यसभा सांसद रहने के दौरान एलटीसी घोटाले का आरोप लगा है. इस आरोप पर सीबीआई जांच कर रही थी. अनिल सहनी जब राज्यसभा सांसद बने थे तो बिना यात्रा के लाखों रुपये का घोटाला हुआ था. एलटीसी घोटाला मामले में 31 अक्टूबर 2013 को सीबीआई ने केस दर्ज किया था. सीबीआई ने इस मामले में मनी लाउंड्रिंग एक्ट, धोखाधड़ी, सरकारी पद के दुरुपयोग की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अवकाश एवं यात्रा भत्ता घोटाला (LTC scam Case) मामले में उनको दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी.

ये भी पढ़ें: कुढ़नी में VIP को जीत की उम्मीद.. रिजल्ट से पहले ही मुकेश सहनी ने बनवाए ढाई क्विंटल घी के लड्डू

Last Updated : Dec 8, 2022, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.