पटना: राजधानी पटना में अटल पथ पर सड़क हादसा (Road Accident on Atal Path In Patna) हुआ है. दीघा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वैन ने सड़क पार करते हुए युवक को कुचल दिया है. स्थानीय लोग वहां पहुंचे और देखा कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर आक्रोशित लोगों ने पूरे अटल पथ पर करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. तभी से मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः कटिहार: नेशनल हाइवे पर दो ट्रकों की टक्कर, एक की मौत, पांच घायल
अटल पथ पर हादसे में युवक की मौत: दरअसल दीघा थाना क्षेत्र में अटल पथ पर युवक सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था. उसी समय अनियंत्रित पिकअप पहुंचा और युवक को कुचल दिया और वहां से फरार हो गया. हादसे में युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने युवक को मृत हालत में देखकर पूरे अटल पथ को जाम कर दिया. जिससे पूरे दो घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा. पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान राजीव नगर निवासी विक्की के रूप में हुई है.
बेली रोड पर हादसे में दो लोगों की मौत: इधर, बेली रोड़ अंतर्गत सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार की रात में किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पूरे मामले की जानकारी मिलने पर दीघा थानाध्यक्ष राज कुमार पांडेय मौक पर पहुंचे और बताया कि शुक्रवार की रात में लगभग 8:30 बजे तेज रफ्तार पिकअप वैन ने युवक को बुरी तरह से कुचल दिया और पिकअप चालक वहां से फरार हो गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद हमलोगों ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आसपास के सारे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. ताकि पिकअप वैन की तलाश हो पाए और इस हादसे से जुड़े चालक को पुलिस गिरफ्तार कर पाए.
"शुक्रवार की रात में लगभग 8:30 बजे तेज रफ्तार पिकअप वैन ने युवक को बुरी तरह से कुचल दिया और पिकअप चालक वहां से फरार हो गया. सूचना के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है".- राज कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष
Road Accident In Katihar : कटिहार में बेलगाम ट्रक ने तीन को रौंदा, दो लोगों की मौत