पटना : महागठबंधन के घटक दलों के बीच बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन चल रहा है. उसी के तहत सोमवार की शाम को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार और डी राजा के बीच लगभग आधे घंटे से भी अधिक समय तक बातचीत हुई है. हालांकि बातचीत के बाद जब डी राजा मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से बातचीत नहीं की.
डी राजा नीतीश की मुलाकात : जदयू नेताओं की तरफ से लगातार बयान दिया जा रहा है कि कांग्रेस और वामपंथी दल राजद से सीट के लिए बातचीत करें. आरजेडी से जदयू बातचीत करेगी. जदयू नेताओं की तरफ से यह भी कहा जा रहा है कि 2019 में जिन 16 सीटों पर जदयू उम्मीदवारों की जीत हुई है, सभी सीटिंग सीट जदयू के पास ही रहेगी. इसी बयान के बाद महागठबंधन खेमे में बेचैनी बढ़ी है. ऐसे कांग्रेस नेता ने दिल्ली में राजद के साथ बातचीत की थी.
सीट शेयरिंग पर पेंच : महागठबंधन में कांग्रेस भी 10 से 12 सीट की मांग कर रही है, तो वहीं वामपंथी दल भी पांच सीटों की मांग कर रहे हैं. आरजेडी भी विधायकों के हिसाब से अधिक सीट की दावेदारी कर रही है. जबकि जदयू अपनी सीटिंग सीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. इसी कारण महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग का पेंच उलझता जा रहा है. डी राजा की नीतीश कुमार से मुलाकात सीट शेयरिंग को लेकर ही हुई है. इसको लेकर दोनों तरफ से आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है.
कांग्रेस-राजद की दिल्ली में मुलाकात : रविवार को दिल्ली में कांग्रेस नेशनल एलायंस कमेटी के संयोजक मुकुल वासनिक के दिल्ली आवास पर शीट शेयरिंग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के बीच चर्चा हो चुकी है. राजद की ओर से राज्यसभा सांसद मनोज झा शामिल हुए थे. जबकि कांग्रेस की ओर से बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह मौजूद थे. दोनों नेताओं में सीट शेयरिंग के किस फॉर्मूले पर सहमति बनी इसका भी खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.
सीट शेयरिंग नहीं आसान : ऐसे में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल आपस में विचार विमर्श शुरू कर चुके हैं. देखना है कि कब तक सीटों को लेकर एक आम और निर्विवादित सहमति बन पाती है.
ये भी पढ़ें-