पटना: बिहार में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. आम से लेकर खास लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. वहीं, इसका असर परीक्षा पर भी देखने को मिल रहा है. कई राज्यों की सरकारों ने अभी होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. इसी क्रम में बिहार पुलिस चालक सिपाही परीक्षा के 1,772 पदों पर भर्ती के लिए 7 मई से शुरू होने वाले फिजिकल टेस्ट को स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस के 300 से ज्यादा जवान कोरोना संक्रमित, 5 की गई जान, PHQ ने जारी किए बचाव निर्देश
3 जनवरी को हुई थी लिखित परीक्षा
बता दें 15 अप्रैल को लिखित परीक्षा के रिजल्ट आए थे. जिसके बाद 1,772 पदों के लिए 7 मई को फिजिकल टेस्ट होना था. बिहार पुलिस ड्राइवर कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी 2021 को किया गया था. हालांकि इससे पहले बिहार पुलिस ड्राइवर कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर, 2020 को किया जाना था.
ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों पर कोरोना का कहर: CM को पत्र लिख बिहार पुलिस एसोसिएशन ने लगाई मदद की गुहार
वाहन चालन दक्षता परीक्षा
इस भर्ती के माध्यम से बिहार पुलिस में ड्राइवर कॉन्स्टेबल के 1722 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और वाहन चालन दक्षता परीक्षा (ड्राइविंग टेस्ट) के आधार पर किया जाएगा.