ETV Bharat / state

पटना: 15 जुलाई को होगी सिपाही भर्ती की फिजिकल जांच परीक्षा

पटना हाई स्कूल कैंपस में 15 जुलाई को सिपाही भर्ती की फिजिकल जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी. बता दें केंद्रीय चयन पर्षद ने लिखित परीक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया है.

patna
पटना हाई स्कूल कैंपस में होगी परीक्षा
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 9:49 PM IST

पटना: 15 जुलाई 2020 को पटना के गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल कैंपस में फिजिकल जांच परीक्षा आयोजित होगी. बिहार पुलिस में सिपाही रिक्त पद पर बहाली से संबंधित शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा और अभिलेख सत्यापन के लिए सूचना जारी किया गया है. केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से जारी किए गए सूचना के मुताबिक विज्ञापन संख्या 2/2019 के अंतर्गत होने वाली बहाली को लेकर 21 जून से वेबसाइट के माध्यम से अभियर्थी जारी सूचना हासिल कर सकेंगे.

लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित
अभ्यर्थी www.csbc.bih.nic.in पर बिहार पुलिस टैब पर क्लिक कर जानकारी ले सकते हैं. साथ ही अभियर्थी प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी 13 और 14 जुलाई को केंद्रीय चयन परिषद के कार्यलय से ले सकते हैं. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रवेश पत्र कार्ड अभियर्थियों को दिया जाएगा. बता दें पिछले 8 जून को बिहार पुलिस ने सिपाही भर्ती के लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था.

11880 पदों पर सिपाही भर्ती
केंद्रीय चयन पर्षद ने 11 हजार 880 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया है. अगले चरण शारीरिक परीक्षा के लिए पद से 5 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. बता दें जिन अभ्यर्थियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें फिजिकल परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन
सामान्य वर्ग में 4 हजार 778, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 1 हजार 188, अनुसूचित जाति में 1 हजार 893, अनुसूचित जनजाति में 119, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 2 हजार 129, पिछला वर्ग में 1 हजार 419 और पिछला वर्ग की महिला में 354 के साथ ही कुल 11 हजार 880 पद पर बहाली निकाली गई थी. लिखित परीक्षा 12 जनवरी और 8 मार्च को आयोजित हुई थी. लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर शारीरिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया है. शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक योग्यता में तीन स्पर्धाओं - दौड़, ऊंची कूद, और गोला फेंक में उम्मीदवार की ओर से प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनेगी.

पटना: 15 जुलाई 2020 को पटना के गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल कैंपस में फिजिकल जांच परीक्षा आयोजित होगी. बिहार पुलिस में सिपाही रिक्त पद पर बहाली से संबंधित शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा और अभिलेख सत्यापन के लिए सूचना जारी किया गया है. केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से जारी किए गए सूचना के मुताबिक विज्ञापन संख्या 2/2019 के अंतर्गत होने वाली बहाली को लेकर 21 जून से वेबसाइट के माध्यम से अभियर्थी जारी सूचना हासिल कर सकेंगे.

लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित
अभ्यर्थी www.csbc.bih.nic.in पर बिहार पुलिस टैब पर क्लिक कर जानकारी ले सकते हैं. साथ ही अभियर्थी प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी 13 और 14 जुलाई को केंद्रीय चयन परिषद के कार्यलय से ले सकते हैं. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रवेश पत्र कार्ड अभियर्थियों को दिया जाएगा. बता दें पिछले 8 जून को बिहार पुलिस ने सिपाही भर्ती के लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था.

11880 पदों पर सिपाही भर्ती
केंद्रीय चयन पर्षद ने 11 हजार 880 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया है. अगले चरण शारीरिक परीक्षा के लिए पद से 5 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. बता दें जिन अभ्यर्थियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें फिजिकल परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन
सामान्य वर्ग में 4 हजार 778, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 1 हजार 188, अनुसूचित जाति में 1 हजार 893, अनुसूचित जनजाति में 119, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 2 हजार 129, पिछला वर्ग में 1 हजार 419 और पिछला वर्ग की महिला में 354 के साथ ही कुल 11 हजार 880 पद पर बहाली निकाली गई थी. लिखित परीक्षा 12 जनवरी और 8 मार्च को आयोजित हुई थी. लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर शारीरिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया है. शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक योग्यता में तीन स्पर्धाओं - दौड़, ऊंची कूद, और गोला फेंक में उम्मीदवार की ओर से प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.