पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. राजद की ओर से उम्मीदवारों को सिंबल देने की भी सूचना है. लेकिन इस बीच पूर्व राजद नेता की हत्या में तेजस्वी और तेजप्रताप यादव पर केस होने के बाद अब राजनीति तेज हो गई है.
राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राजद प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार अपनी हार तय जानकर अब बीएसएनएल का उपयोग करते हुए हमें बदनाम करने की साजिश कर रही है. वहीं, उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर मनोज झा ने कहा कि अगले 24 घंटे में लिस्ट आ जाएगी.
'तेजस्वी को बदनाम करने की साजिश'
मनोज झा ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की मिलीभगत के बिना इतना गंभीर आपराधिक मामला संभव नहीं है. इस तरह से बीएसएनल का टेलीफोन का उपयोग कर तेजस्वी यादव के नाम को बदनाम करने की साजिश हो रही है. बता दें कि बीएसएनल फोन नंबर के माध्यम से तेजस्वी का नाम लेकर टिकट की मांग की जा रही है.
उन्होंने कहा कि ने कहा कि जो फोन नंबर 2016 में राबड़ी आवास कट गया फिर वो नंबर 2018 में वन विभाग को अलॉट हुआ. फिर भी उस नंबर को ट्रु कॉलर पर तेजस्वी यादव के नाम बताता है. उन्होंने बताया कि राबड़ी आवास से उक्त फोन नंबर डिस्कनेक्ट होने के बाद फोन नंबर वन विभाग को अलॉट हुआ. लेकिन 2019 में वहां से भी कट गया. उन्होंने दावा किया कि बीएसएनएल ने कहा है कि यह फोन कहीं रजिस्टर नहीं है. ऐसे में कौन इस फोन का उपयोग कर रहा है और तेजस्वी यादव के नाम को बदनाम करने के पीछे किसका हाथ है. इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.
'24 घंटे में आ जाएगी उम्मीदवारों की लिस्ट'
फर्स्ट फेज के उम्मीदवारों की लिस्ट में जारी नहीं होने को लेकर मनोज झा ने के लिए ईटीवी भारत के साथ बातचीत में यह कहा कि अगले 24 घंटे में लिस्ट आ जाएगी. इधर 10 सर्कुलर रोड पर सभी प्रत्याशी जिनका नाम फाइनल है. वे पूरे कागजात के साथ बुलाए गए हैं. कागजात लेकर पहुंचे प्रत्याशियों को सिंबल देने के साथ उनका आवेदन चेक करके तैयार किया जा रहा है. ताकि आखिरी वक्त में उन्हें नॉमिनेशन करने में परेशानी ना हो.