ETV Bharat / state

पटना: पानी बचाने के लिए PHED विभाग लगाएगा 'जल चौपाल' - जल जीवन हरियाली पार्ट 2

पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने पानी बचाने के लिए पहल की है. उनका विभाग गांवों में जल चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करेगा. साथ ही ग्रामीण स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. वहीं, जल जीवन हरियाली पार्ट 2 का काम भी विभाग तेजी कर रहा है.

a
a
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 6:57 AM IST

Updated : Jan 6, 2021, 7:39 AM IST

पटना: पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि सूबे के सभी गांव में अब जल चौपाल लगाकर लोगों को पानी बचाने और पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए जागरूक किया जाएगा. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पानी की महत्ता समझाने के लिए गांव में चौपाल लगाने की कवायद शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस चौपाल में विभाग के इंजीनियर के अलावा पंचायत प्रतिनिधि बीडीओ, सीओ सहित विशेषज्ञ भी शामिल रहेंगे.

'जल जीवन हरियाली की जिम्मेदारी के मिशन के साथ पीएचईडी विभाग सदैव आगे बढ़ते रहेगा. राज्य के सभी जिलों में जल चौपाल लगेगा. जल संचय कार्य में भागीदारी के लिए पीएचईडी विभाग, योजना और जल संचय के उपायों की जानकारी जल चौपाल से लोगों को देगी और लोगों से फीडबैक भी लेगी. साथ ही जिन ठेकेदारों को हर घर नल-जल योजना में लगाया गया है उन्हें भी इन कार्यक्रमों में बुलाया जाएगा.'- रामप्रीत पासवान , पीएचईडी मंत्री

Bihar
पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान

पीएचईडी विभाग तैयार
जल चौपाल में लोगों को मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति और जल संचय संबंधी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. इस तरह के कार्यक्रमों में भी अधिकारी से लेकर ठेकेदार, जनप्रतिनिधि के साथ आम लोग मौजूद रहेंगे. आम लोगों को विशेषत जागरूक करने की कोशिश की जाएगी.

देखें रिपोर्ट

जल जीवन हरियाली पार्ट 2 में तेजी से हो रहा काम
मंत्री ने कहा कि बिहार में जल जीवन हरियाली पार्ट 2 का काम भी विभाग तेजी से कर रहा है. लोगों को शुद्ध जल पहुंचाने का लक्ष्य है तो साथ ही जल बचाना भी पीएचईडी विभाग का जिम्मा है.

पटना: पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि सूबे के सभी गांव में अब जल चौपाल लगाकर लोगों को पानी बचाने और पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए जागरूक किया जाएगा. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पानी की महत्ता समझाने के लिए गांव में चौपाल लगाने की कवायद शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस चौपाल में विभाग के इंजीनियर के अलावा पंचायत प्रतिनिधि बीडीओ, सीओ सहित विशेषज्ञ भी शामिल रहेंगे.

'जल जीवन हरियाली की जिम्मेदारी के मिशन के साथ पीएचईडी विभाग सदैव आगे बढ़ते रहेगा. राज्य के सभी जिलों में जल चौपाल लगेगा. जल संचय कार्य में भागीदारी के लिए पीएचईडी विभाग, योजना और जल संचय के उपायों की जानकारी जल चौपाल से लोगों को देगी और लोगों से फीडबैक भी लेगी. साथ ही जिन ठेकेदारों को हर घर नल-जल योजना में लगाया गया है उन्हें भी इन कार्यक्रमों में बुलाया जाएगा.'- रामप्रीत पासवान , पीएचईडी मंत्री

Bihar
पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान

पीएचईडी विभाग तैयार
जल चौपाल में लोगों को मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति और जल संचय संबंधी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. इस तरह के कार्यक्रमों में भी अधिकारी से लेकर ठेकेदार, जनप्रतिनिधि के साथ आम लोग मौजूद रहेंगे. आम लोगों को विशेषत जागरूक करने की कोशिश की जाएगी.

देखें रिपोर्ट

जल जीवन हरियाली पार्ट 2 में तेजी से हो रहा काम
मंत्री ने कहा कि बिहार में जल जीवन हरियाली पार्ट 2 का काम भी विभाग तेजी से कर रहा है. लोगों को शुद्ध जल पहुंचाने का लक्ष्य है तो साथ ही जल बचाना भी पीएचईडी विभाग का जिम्मा है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.